AUS vs ENG Sydney Test Day 1 : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच खेले जा रहे पांचवें और आखिरी एशेज टेस्ट के पहले दिन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में रोमांच और धैर्य दोनों देखने को मिले। बारिश और खराब रोशनी ने जहां खेल की लय बार-बार तोड़ी, वहीं इंग्लैंड के दो सीनियर बल्लेबाजों ने मुश्किल हालात में टीम को संभालते हुए मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत लड़खड़ाई, लेकिन दिन का अंत 211/3 के स्कोर के साथ हुआ, जिसमें जो रूट और हैरी ब्रूक की नाबाद साझेदारी सबसे बड़ी कहानी रही।
शुरुआती झटकों से दबाव में इंग्लैंड
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी चुनने के फैसले के बाद इंग्लैंड को तेज शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ों ने शुरुआत से ही दबाव बना दिया।
बेन डकेट आक्रामक दिखे और उन्होंने मिचेल स्टार्क की गेंदों पर चौके लगाए, लेकिन स्टार्क ने एक बार फिर उन्हें पवेलियन भेज दिया। इसके बाद ज़ैक क्रॉली और जैकब बेथेल भी टिक नहीं सके। लंच से पहले इंग्लैंड 57/3 के स्कोर पर संघर्ष कर रहा था और ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह मैच पर हावी नजर आ रहा था।
रूट और ब्रूक की मैच बदलने वाली साझेदारी

इसी मुश्किल समय में जो रूट और हैरी ब्रूक ने पारी को संभालने की जिम्मेदारी ली। दोनों ने संयम और आक्रामकता का संतुलन बनाए रखा। खराब गेंदों पर प्रहार किया और अच्छी गेंदों पर सिंगल लेकर स्ट्राइक रोटेट की गई।
धीरे-धीरे दबाव ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों पर शिफ्ट होता चला गया। दोनों ने मिलकर 154 रन की शानदार साझेदारी की, जिसने इंग्लैंड को संकट से निकालकर सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा दिया।
रिकॉर्ड, आत्मविश्वास और ऑस्ट्रेलियाई रणनीति
जो रूट ने वेबस्टर की गेंद पर रन लेकर अपना 67वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया, जिससे वह इस सूची में केवल सचिन तेंदुलकर से पीछे रह गए। दूसरी ओर ब्रूक ने भी धैर्य के साथ खेलते हुए अपना 15वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया।
ऑस्ट्रेलिया ने इस टेस्ट में एक चौंकाने वाला फैसला लेते हुए फ्रंटलाइन स्पिनर को नहीं खिलाया और ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को शामिल किया। लगभग 140 सालों में पहली बार ऐसा हुआ कि सिडनी टेस्ट में मेज़बान टीम बिना विशेषज्ञ स्पिनर के उतरी, जिसका फायदा इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दूसरे सत्र में उठाया।
AUS vs ENG : बारिश, रोशनी और दिन का समापन
दिन के आखिरी सत्र में आसमान में बादल छाए रहे और खराब रोशनी के कारण चाय का ब्रेक समय से पहले लेना पड़ा। खेल जल्दी रोकना पड़ा, लेकिन तब तक इंग्लैंड 211/3 के मजबूत स्कोर तक पहुंच चुका था। रूट 72 और ब्रूक 78 रन बनाकर नाबाद लौटे।
मेलबर्न टेस्ट में मिली जीत से आत्मविश्वास से भरी इंग्लैंड टीम ने दिखा दिया कि भले ही सीरीज़ का नतीजा तय हो चुका हो, लेकिन वह आखिरी टेस्ट में पूरी ताकत से लड़ने आई है।
अब दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की कोशिश होगी कि जल्दी विकेट निकालकर मैच में वापसी की जाए, जबकि इंग्लैंड इस साझेदारी को बड़े स्कोर में बदलना चाहेगा।
ये भी पढ़े : मुस्तफिजुर रहमान के रिलीज होने से भड़का बांग्लादेश, भारत के खिलाफ उठा रहा अब ये बड़ा कदम