Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

केएल राहुल के चेले का कमाल, टी20 वर्ल्ड कप में 6 छक्के जड़ 19वें नंबर की टीम को किया बेहाल, 39 रन से दिलाई ऑस्ट्रेलिया को जीत

AUS vs OMAN

AUS vs OMAN: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में एक और धमाकेदार मुकाबला खेला जा रहा था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के आगे ओमान (AUS vs OMAN) की टीम खड़ी थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 39 रनों से अंतर से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

मैच के दौरान उनकी ओर से धाकड़ ऑलराउंडर और आईपीएल में केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा रहे मार्कस स्टॉइनिस ने बेहतरीन पारी खेली। उनकी पारी में 6 छक्के शामिल थे। इसकी बदौलत उनकी टीम एक विशाल स्कोर खड़ी कर पाने में सफल रही थी। आइए विस्तार से मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डाल लेते हैं।

AUS vs OMAN: ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी का हाल

AUS vs OMAN
AUS vs OMAN

बारबाडोस के मैदान पर बीते 6 जून को ओमान ने टॉस जीतकर पहले ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने आई कंगारू टीम ने 19 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया। इसके बाद डेविड वॉर्नर ने 51 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली। मध्यक्रम में हालांकि इस टीम की पारी लड़खड़ा गई थी। ओमान ने ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल को जल्दी पवेलियन भेज दिया।

इसके बाद मार्कस स्टॉइनिस (Marcus Stoinis) ने धुआंधार बल्लेबाजी की। दाएं हाथ के इस बैटर ने 36 गेंदों का सामना करके 6 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 67 रन ठोके। इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने ओमान को 165 रनों का लक्ष्य दिया।

ओमान को मिली टूर्नामेंट की पहली शिकस्त

ऑस्ट्रेलिया द्वारा मिले 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई ओमान की शुरुआत बेहद शर्मनाक रही। उन्होंने अपने 6 विकेट महज 57 के स्कोर पर गंवा दिए थे। मिचेल स्टार्क और नाथन एलिस ने दो-दो विकेट चटकाकर विपक्षी खेमे में खलबली मचा दी। ओमान की ओर से मध्यक्रम में अयान खान ने 36 रन ठोके।

हालांकि उनके अलावा अन्य कोई भी बैटर बड़ी पारी खेल नहीं सका। उनके 7 खिलाड़ी तो दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके। आखिर में यह टीम 20 ओवर में 125 रन ही बना सकी।

ये खिलाड़ी रहे ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो

ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओमान के विरुद्ध कुछ खिलाड़ी का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। बल्लेबाजी के दौरान डेविड वॉर्नर और मार्कस स्टॉइनिस ने विकेटों के पतझड़ के बीच बेहतरीन पारियां खेली। वहीं गेंदबाजी के समय मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस के बाद स्टॉइनिस ने तीन विकेट चटकाकर ओमान का मध्यक्रम ध्वस्त कर दिया। लेग स्पिनर एडम जैम्पा ने भी 2 अहम विकेट हासिल कर लिए।

 

यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंग: पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले से रोहित शर्मा हुए बाहर, अब 9 जून को ये खिलाड़ी करेगा भारत की कप्तानी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!