AUS vs PAK: पाकिस्तान की टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं। जहां टीम को 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। बता दें कि, टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन शुक्रवार को खेला गया। बता दें कि, इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 487 रन बनाने में सफल रही।
वहीं, पहली पारी में पाकिस्तान की टीम दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पाक टीम 132/2 रन बनाने में सफल रही है। जबकि अभी भी पाकिस्तान टीम पहली पारी में 355 रन पीछे है और टीम के पास 9 विकेट बचे हैं।
ऑस्ट्रेलिया की पारी 487 रनों पर सिमटी
पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ऑस्ट्रेलिया के लिए सही साबित हुए और टीम पहली पारी में 487 रन बनाने में सफल रही। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया पहले दिन 346 रन बनाने में सफल रही थी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वार्नर ने शानदार 164 रनों की पारी खेली। जबकि इसके अलावा सलामी बल्लेबाज उस्मान खाजा 41 रन और स्टीवन स्मिथ 31 रन बनाने में सफल रहे।
वहीं, पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श ने शानदार बल्लेबाजी की और 90 रन बनाने में सफल रहे। मिचेल मार्श ने मात्र 107 गेंदों में 90 रन बनाए और अपनी पारी में उन्होंने 15 चौके और 1 छक्के लगाए। जबकि पाकिस्तान की तरफ से पहली पारी में अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे आमेर जमाल 6 विकेट लेने में कामयाब रहे।
पाकिस्तान ने की सधी शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 487 रन बनाए। जिसके जवाब में मेहमान टीम पाकिस्तान ने भी सधी शुरुआत की और दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम 2 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाने में सफल रही। पाकिस्तान की तरफ से सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक़ और अब्दुल्लाह शफीक ने सधी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद अब्दुल्लाह शफीक42 रन बनाकर स्पिनर गेंदबाज नाथन ल्योन के शिकार बने।
जबकि इसके बाद कप्तान शान मसूद और इमाम उल हक़ ने टीम की पारी को आगे बढ़ाया। दिन का खेल समाप्त होने तक शान मसूद 30 रन बनाए। इमाम उल हक़ 38 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। हालांकि, इसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया की टीम आगे नजर आ रही है। क्योंकि, कंगारू टीम के पास अभी भी 355 रनों की बढ़त है।