Posted inक्रिकेट (Cricket)

टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, मिचेल मार्श कप्तान, पैट कमिंस-हेजलवुड भी शामिल

T20 World Cup 2026

Australia Squad for T20 World Cup 2026 : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी तैयारियों को औपचारिक रूप देते हुए 15 सदस्यीय प्रारंभिक स्क्वाड की घोषणा कर दी है। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर कंगारू टीम ने अनुभव, फॉर्म और परिस्थितियों के संतुलन को प्राथमिकता दी है।

चोट से उबर रहे सीनियर खिलाड़ियों की वापसी और स्पिन विकल्पों की भरमार इस बात का संकेत है कि ऑस्ट्रेलिया उपमहाद्वीप की चुनौती को हल्के में नहीं ले रहा। टीम का लक्ष्य 2021 के बाद दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम करना है और इसी सोच के साथ चयनकर्ताओं ने यह प्रारंभिक टीम चुनी है।

मिचेल मार्श होंगे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान

Would love Rohit, Virat to have a great outing in Australia: Mitchell Marsh  | Cricket News - Business Standard

टीम की कमान इस बार मिचेल मार्श को सौंपी गई है। मार्श ने हाल के वर्षों में सीमित ओवरों के क्रिकेट में न सिर्फ एक भरोसेमंद ऑलराउंडर के रूप में खुद को साबित किया है, बल्कि नेतृत्व क्षमता भी दिखाई है।

उनकी कप्तानी में टीम को आक्रामक लेकिन संतुलित रवैये की उम्मीद है। बल्लेबाज़ी में ताकत और गेंदबाज़ी में उपयोगी योगदान देने की उनकी क्षमता टीम संयोजन को लचीलापन देती है, जो टी20 जैसे फॉर्मेट में बेहद अहम माना जाता है।

पैट कमिंस और हेजलवुड को भी मिली जगह

इस स्क्वाड की सबसे बड़ी खासियत तेज़ गेंदबाज पैट कमिंस , जोश हेजलवुड और पावर-हिटर टिम डेविड की वापसी रही। पैट कमिंस पीठ की चोट से उबर रहे हैं और हालिया एशेज सीरीज़ में सीमित भूमिका में नज़र आए थे।

हेजलवुड एड़ी और हैमस्ट्रिंग की समस्या के कारण लंबे समय तक बाहर रहे, जबकि टिम डेविड को बिग बैश लीग के दौरान ग्रेड-2 हैमस्ट्रिंग चोट लगी थी। चयनकर्ताओं का मानना है कि तीनों खिलाड़ी वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे और टीम को मजबूती देंगे।

चयनकर्ताओं की सोच और जॉर्ज बैली का बयान

चयन समिति के चेयरमैन जॉर्ज बैली ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम ने हाल के समय में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, जिससे भारत और श्रीलंका की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए संतुलित टीम चुनना आसान रहा।

उनके मुताबिक यह एक प्रारंभिक स्क्वाड है और टूर्नामेंट के करीब आते-आते खिलाड़ियों की फिटनेस और फॉर्म के आधार पर बदलाव संभव हैं। बैली ने भरोसा जताया कि अनुभव और युवाओं का यह मिश्रण टीम को बड़े मंच पर सफल बना सकता है।

T20 World Cup 2026 : ग्रुप बी, स्पिन रणनीति और टीम संतुलन

टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) में ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप बी में रखा गया है, जहां उसे अपने मुकाबले कोलंबो और पल्लीकेले में खेलने हैं। उपमहाद्वीप की पिचों को देखते हुए टीम में स्पिनर्स की संख्या बढ़ाई गई है, जो मध्य ओवरों में अहम भूमिका निभा सकते हैं। कैमरन ग्रीन और कूपर कोनोली की वापसी से ऑलराउंड विकल्प मजबूत हुए हैं, जबकि जोश इंग्लिस एकमात्र विकेटकीपर के रूप में चुने गए हैं।

मिचेल ओवन और बेन ड्वारहुईस को इस बार जगह नहीं मिली। कुल मिलाकर यह स्क्वाड अनुभव, आक्रामकता और परिस्थितियों के अनुसार ढलने की क्षमता का संतुलित मिश्रण दिखाई देता है।

टी20 विश्व कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड:

मिचेल मार्श, जेवियर बार्टलेट, कूप कोनली, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुह्नमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस और एडम जम्पा.

ये भी पढ़े : सूर्यकुमार यादव के साथ अपने रिलेशन को लेकर ख़ुशी मुखर्जी ने दी सफाई, कहा ‘रिश्ता था लेकिन रोमांटिक वाला नहीं….’

FAQS

T20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी कौन कर रहा है?

भारत-श्रीलंका

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कौन बनाए गए हैं?

मिचेल मार्श

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!