Australia : वर्ल्ड कप 2023 की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पैट कम्मिंस की कप्तानी में अपना छठा वर्ल्ड कप ख़िताब जीत लिया है. वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) जैसे मेगा इवेंट के चैंपियन बनने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया टीम की नज़र साल 2024 में होने वाले वर्ल्ड कप को अपने नाम करने पर होगी. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड कप 2024 को अपने नाम करने के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करना भी शुरू कर दिया है. बोर्ड ने हाल ही में वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है.
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के चुनी गई टीम स्क्वाड
साल 2024 के जनवरी महीने में शुरू होने वाले अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप (Under 19 World Cup 2024) के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के द्वारा 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आईसीसी के द्वारा अंडर 19 वर्ल्ड कप के 15वे एडिशन का आयोजन साउथ अफ्रीका में होगा.
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज के मुक़ाबले जनवरी के महीने में और टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज के मुक़ाबले फरवरी के महीने में आयोजित होंगे. अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में दुनिया भर से 16 टीमें भाग ले रही है. सभी टीमों को ग्रुप स्टेज के दौरान 4- 4 टीमों के ग्रुप में बाँट दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया के ग्रुप में उनके अलावा श्रीलंका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की टीम मौजूद है.
कप्तान पर नहीं लिया गया है कोई फैसला
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने जनवरी में होने वाले अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का तो ऐलान कर दिया है लेकिन अब तक स्क्वाड में किसी भी युवा खिलाड़ी को कप्तान के रूप में नियुक्त नहीं किया गया है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के हेड कोच के रूप में एंथोनी क्लार्क (Anthony Clark) को जिम्मेदारी दी गई है. एंथोनी क्लार्क ने ही अभी हाल ही में हुए श्रीलंका दौरे और इंग्लैंड दौरे पर टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी निभाई थी. बोर्ड ने अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए टीम स्क्वाड के सिलेक्शन के बाद कप्तान नियुक्त करने की जिम्मेदारी एंथोनी क्लार्क को ही प्रदान की है.
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी गई ऑस्ट्रेलिया टीम
लाचलान ऐटकेन, चार्ली एंडरसन, हरकीरत बाजवा, महली बियर्डमैन, टॉम कैंपबेल, हैरी डिक्सन, रयान हिक्स, सैम कोन्स्टास, राफेल मैकमिलन, एडन ओ’कॉनर, हरजस सिंह, टॉम स्ट्रैकर, कैलम विडलर, कोरी वास्ली, ह्यूग वेबगेन
यह भी पढ़ें: हार्दिक कप्तान, तो 5 नए नवेले खिलाड़ियों का डेब्यू, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी गई खतरनाक टीम इंडिया