Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, मैथ्यू वेड कप्तान, तो इस भारतीय खिलाड़ी को मिला मौका

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम

ऑस्ट्रेलिया (Australia): इस समय पूरी दुनिया का ध्यान सिर्फ वर्ल्ड कप (World Cup) पर टीका हुआ है, जहां सभी टीमें एक दूसरे को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए जंग लड़ रही हैं। मगर इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ खेले जाने वाली 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

जिस टीम की कमान मैथ्यू वेड को सौंपी गई है और साथ ही इस टीम में एक भारतीय खिलाड़ी को भी मौका दिया गया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वो खिलाड़ी कौन हैं जिसे ऑस्ट्रेलिया (Australia) की 15 सदस्यीय टी20 टीम में मौका दिया गया है।

ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

australia cricket team for t20 series against india

दरअसल, वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रलियाई टीम को भारतीय टीम के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसका आगाज 23 नवंबर को होगा। जिसके लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। जिस टीम में कई होनहार खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। उन्ही में से एक भारतीय मूल से ताल्लुक रखने वाले खिलाड़ी हैं, जिनका नाम तनवीर सांघा है।

भारतीय मुल के तनवीर सांघा को भी मिला मौका

बता दें कि तनवीर सांघा (Tanveer Sangha) का जन्म ऑस्ट्रेलिया में ही हुआ था और साथ ही उनकी सारी पढ़ाई-लिखाई भी वहीं हुई है। मगर उनके पिता भारतीय हैं, जो पंजाब के जालंधर के पास के एक गांव ने रहते थे। मगर वह ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गए और वहीं पर उन्होंने अपना परिवार बसाया। तनवीर ने अब तक अपने देश के लिए मात्र 4 ही मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनका प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा है।

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम

ऑस्ट्रलियाई बोर्ड ने जिन खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है, उसमें से ज्यादातर खिलाड़ी मौजूदा समय में भारत में आयोजित वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। जिसके बाद उन्हें वापस अपने देश नहीं लौटना पड़ेगा बल्कि वह भारत के साथ दो-दो हाथ करते दिखाई देंगे।

टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम – मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, टीम डेविड, डेविड वार्नर, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन अबॉट, मैथ्यू वेड, जोस इंग्लिश, ट्रैविस हेड, तनवीर सांघा, जेसन बेरनड्रॉफ, एडम जम्पा, नाथन एलिस, सपनेर जॉनसन।

यह भी पढ़ें: 73-चौके, 1-छक्के, वर्ल्ड कप के बीच दो भारतीय बल्‍लेबाजों ने तोड़े वर्ल्ड क्रिकेट के सारे रिकॉर्ड, मात्र इतने गेंदों में किया 641 रनों की साझेदारी

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!