Posted inक्रिकेट (Cricket)

Ashes के फर्स्ट टेस्ट के लिए 24 घंटे पहले ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, स्मिथ, ख्वाजा, हेड, स्टार्क…..

Ashes के फर्स्ट टेस्ट के लिए 24 घंटे पहले ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, स्मिथ, ख्वाजा, हेड, स्टार्क.....

Australia Playing 11 For First Ashes Test:  ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एक बार फिर से एशेज का रोमांच शुरू होने वाला है। इस बार इसका आयोजन ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर हो रहा है और 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 21 नवंबर से खेला जाएगा।

एशेज (Ashes) का पहला टेस्ट पर्थ स्टेडियम में होगा, जो बल्लेबाजों के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं माना जाता है। इस मुकाबले के लिए 24 घंटे पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है, जिसमें 2 नए खिलाड़ी शामिल हैं।

Ashes के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने दो डेब्यूटांट को दिया मौका

Ashes के फर्स्ट टेस्ट के लिए 24 घंटे पहले ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, स्मिथ, ख्वाजा, हेड, स्टार्क.....

इंग्लैंड के खिलाफ एशेज (Ashes) के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा फैसला लिया है और 2 ऐसे खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में जगह दी है, जिन्होंने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। ये दो खिलाड़ी ओपनिंग बल्लेबाज जेक वेदराल्ड और तेज गेंदबाज ब्रेंडन डॉगेट हैं। वेदराल्ड को फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के कारण स्क्वाड में चुना गया था लेकिन उनक ओपनिंग करना तय नहीं माना जा रहा था लेकिन अब कन्फर्म हो गया है कि ये खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा के साथ पर्थ में पारी की शुरुआत करेगा।

वहीं, 31 वर्षीय तेज गेंदबाज ब्रेंडन डॉगेट का भी एशेज (Ashes) के पहले टेस्ट में खेलना संभव ना हो पाता, अगर तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इंजरी के कारण बाहर न होते। हेजलवुड का बाहर होना डॉगेट के लिए डेब्यू का मौका बन गया है और उन्हें ऑस्ट्रेलियाई पेस अटैक में मिचेल स्टार्स और स्कॉट बोलैंड का साथ देने के लिए चुना गया है।

डॉगेट के पदार्पण का मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया पहली बार अपनी टेस्ट एकादश में दो स्वदेशी खिलाड़ियों को शामिल करेगा। डॉगेट दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने 14.69 की औसत से 13 विकेट लिए हैं।

मार्नुस लाबुशेन और नाथन लायन की हुई वापसी, ब्यू वेब्स्टर को किया गया ड्रॉप

पर्थ में होने वाले एशेज (Ashes) के पहले टेस्ट के लिए मार्नस लाबुशेन को भी चुना गया है और वो नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। लाबुशेन का हालिया फॉर्म शानदार है और इसी वजह से उन्हें वापसी का मौका दिया गया है। इसके अलावा ऑफ स्पिनर नाथन लायन की भी वापसी हुई है, जिन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका में ऑल पेस अटैक खिलाने के कारण प्लेइंग 11 से ड्रॉप कर दिया गया था।

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद पहले टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 में ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को जगह नहीं दी है। उनके स्थान पर कैमरन ग्रीन को शामिल किया गया है, जो वेब्स्टर की तरह ही पेस ऑलराउंडर हैं। ग्रीन जब इंजरी के कारण बाहर थे, तब वेब्स्टर ने मिले मौकों को अच्छे से भुनाया और घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा किया लेकिन फिर भी उन्हें ड्रॉप कर दिया गया।

एशेज (Ashes) के पहले टेस्ट के लिए ब्यू वेब्स्टर के अलावा विकेटकीपर जोश इंग्लिस और तेज गेंदबाज माइकल नेसर को भी ड्रॉप कर दिया गया है। इंग्लिस को लेकर संभावना है कि वो पहले टेस्ट के दौरान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया 11 के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेलते नजर आ सकते हैं।

Ashes के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

उस्मान ख्वाजा, जेक वेदराल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड, ब्रेंडन डॉगेट

FAQs

एशेज के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग 11 में किन दो डेब्यूटांट को मौका दिया है?
एशेज के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग 11 में जेक वेदराल्ड और ब्रेंडन डॉगेट के रूप में दो डेब्यूटांट को मौका दिया है।
एशेज के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का कप्तान कौन है?
एशेज के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का कप्तान स्टीव स्मिथ को बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: Ashes 2025-26 Live Streaming India: भारत में कब और किस चैनल पर देखें लाइव एशेज सीरीज? इस डिजिटल प्लेटफार्म पर होगी प्रसारित

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!