टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने की टीम घोषित, भारत के दो सबसे बड़े दुश्मनों को किया शामिल, इन 2 दिग्गजों को बाहर निकाला 1

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup): वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी हैं। क्योंकि, टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अब 1 महीने का समय बचा हुआ है। बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 1 जून से होनी है और फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा।

जबकि 1 मई तक सभी टीमों को अपने स्क्वाड का ऐलान भी करना है। जिसके चलते बुधवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है। इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कंगारू टीम की कप्तानी ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड में कुल 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है।

Advertisment
Advertisment

मिचेल मार्श को बनाया गया कप्तान

टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने की टीम घोषित, भारत के दो सबसे बड़े दुश्मनों को किया शामिल, इन 2 दिग्गजों को बाहर निकाला 2

ऑस्ट्रेलिया टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आए थे। लेकिन चोट के चलते उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। हालांकि, इसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया टीम ने मिचेल मार्श को कप्तान चुना है। मार्श कबतक फिट हो जाएंगे अभी इस पर कोई बड़ा अपडेट सामने नहीं आया है। मार्श आईपीएल 2024 में मात्र 4 मुकाबले ही खेल पाए थे।

स्टीव स्मिथ को किया गया बाहर

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने जो 15 सदस्यीय टीम चुनी है। उसमें टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का नाम शामिल नहीं है। जिसके चलते स्मिथ और उनके फैंस को इस बात से तगड़ा झटका लगा है। बता दें कि, स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज खिलाड़ी हैं। लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम में मौका नहीं मिला है।

जबकि आईपीएल 2024 में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा रहे युवा खिलाड़ी जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क को मौका नहीं मिला है जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क आईपीएल 2024 में 6 मैचों में 233 की स्ट्राइक रेट से 259 रन बना चुकें हैं। लेकिन उसके बाद भी इस खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली।

Advertisment
Advertisment

भारत के दो सबसे बड़े दुश्मनों को किया शामिल

ऑस्ट्रेलिया टीम के स्क्वाड में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। लेकिन 15 सदस्यीय टीम में भारत के दो सबसे बड़े दुश्मनों को भी किया शामिल किया गया है। हम बात कर रहे तेज गेंदबाज पैट कमिंस और सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड की। बता दें कि, इंडिया को साल 2023 में 2 आईसीसी टूर्नामेंट में हार मिली और दोनों बार ही ट्रेविस हेड ने शानदार शतक लगाया।

जबकि गेंदबाजी में पैट कमिंस ने विराट कोहली को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में आउट कर टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया था। जबकि एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया टीम मजबूत नजर आ रही है और टीम इंडिया के 2 बड़े दुश्मन शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं।

T20 World Cup के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम

मिचेल मार्श (कप्तान), पैट कमिंस, एश्टन एगर, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथू वेड, डेविड वार्नर और एडम ज़म्पा।

Also Read: WWE फैंस के द्वारा पसंद किए जाने वाले सुपरस्टार को लेकर लीजेंड The Undertaker ने किया बड़ा खुलासा, हील टर्न को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान