Australia T20 World Cup 2026 provisional squad : ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर अपनी तैयारियों का संकेत दे दिया है। चोट की चिंताओं के बावजूद टीम मैनेजमेंट ने अनुभव और मैच विनर क्षमता को प्राथमिकता देते हुए पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड और टिम डेविड को प्रोविजनल स्क्वाड में शामिल करने का मन बना लिया है।
हेड कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड के मुताबिक, 15 खिलाड़ियों की सूची आईसीसी की 2 जनवरी की डेडलाइन से पहले घोषित की जाएगी, जबकि खिलाड़ियों की वास्तविक उपलब्धता पर अंतिम फैसला टूर्नामेंट के करीब लिया जाएगा। यह फैसला बताता है कि ऑस्ट्रेलिया जोखिम लेने के बजाय संतुलित और लचीला रास्ता अपनाना चाहता है।
पैट कमिंस की फिटनेस पर रहेगी सबसे कड़ी नजर

कप्तान पैट कमिंस लंबे समय से पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं। जुलाई में लम्बर स्ट्रेस इंजरी के बाद उन्होंने केवल एक अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है। इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में सीमित तैयारी के बावजूद उनका प्रदर्शन प्रभावशाली रहा, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन्हें बाकी सीरीज़ से दूर रखकर जोखिम नहीं लिया।
मैकडॉनल्ड ने साफ किया है कि चार हफ्तों में कमिंस का एक और स्कैन होगा, जिसके बाद वर्ल्ड कप में उनके खेलने को लेकर स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी। कमिंस को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जाएगा, लेकिन उनका खेलना मेडिकल रिपोर्ट पर निर्भर करेगा।
जोश हेज़लवुड की वापसी से गेंदबाजी को मजबूती
तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड ने हाल ही में भारत के खिलाफ टी20I में शानदार गेंदबाजी कर यह दिखाया था कि फिट रहने पर वह कितने घातक हो सकते हैं। हालांकि, हैमस्ट्रिंग और अकिलीज़ की चोटों के कारण वह पूरी एशेज सीरीज़ से बाहर रहे।
इसके बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम को भरोसा है कि तय समयसीमा के भीतर वह गेंदबाजी के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएंगे। मैकडॉनल्ड के अनुसार, हेज़लवुड की वापसी से नई गेंद और डेथ ओवर्स दोनों में टीम को अनुभव का बड़ा फायदा मिलेगा।
टिम डेविड की चोट और रिकवरी टाइमलाइन
मिडिल ऑर्डर के अहम बल्लेबाज़ टिम डेविड को बॉक्सिंग डे पर ग्रेड टू राइट हैमस्ट्रिंग स्ट्रेन हुआ, जिसके चलते वह होबार्ट हरिकेंस के साथ बाकी बिग बैश लीग से बाहर हो गए। पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ चेज़ के दौरान वह चोटिल होकर रिटायर हुए थे।
हालांकि, टीम मैनेजमेंट का मानना है कि उनकी रिकवरी टाइमलाइन वर्ल्ड कप के लिए अनुकूल है और फरवरी की शुरुआत तक उनके फिट होने की अच्छी संभावना है। जरूरत पड़ने पर उन्हें ग्रुप स्टेज के शुरुआती मैचों में अतिरिक्त आराम भी दिया जा सकता है।
टूर्नामेंट शेड्यूल और आगे की तैयारी
ऑस्ट्रेलिया (Australia) का पहला मुकाबला 11 फरवरी को है और ग्रुप स्टेज में शुरुआती प्रतिद्वंद्वी आयरलैंड और ज़िम्बाब्वे होंगे। इससे टीम को अपने सीनियर खिलाड़ियों की फिटनेस पर अंतिम निर्णय लेने के लिए अतिरिक्त समय मिल सकता है।
वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान में तीन टी20I खेलेगा, जो तैयारियों का अहम हिस्सा होंगे। इन मैचों के चलते कुछ खिलाड़ी बीबीएल फाइनल मिस कर सकते हैं, लेकिन मैनेजमेंट की प्राथमिकता साफ है ।आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए सर्वश्रेष्ठ और पूरी तरह फिट टीम तैयार करना।
ये भी पढ़े : CSK के गेंदबाज ने 10 ओवर में लुटा दिए 123 रन, तोड़ डाले वनडे क्रिकेट के सभी शर्मनाक रिकॉर्ड