Australia team squad for ODI series against India

IND vs AUS: एशिया कप में शानदार जीत के बाद अब टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होनी वाली सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम बहुत जल्द ही भारत आ सकती है। वनडे सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर से शुरू होगा। जबकि सीरीज का आखिरी मैच 27 सिंतबर को खेला जाएगा। इस सीरीज के अभी टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान अभी नहीं हुआ है।

लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। भारत के खिलाफ इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं। जबकि भारत के खिलाफ कंगारू टीम की कप्तानी भारत के सबसे बड़े दुश्मन को दी गई है।

टीम इंडिया के सबसे बड़े दुश्मन को बनाया गया टीम का कप्तान

टीम इंडिया के खिलाफ 3 मैचों के वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, भारत का सबसे बड़ा दुश्मन बना कप्तान 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज ठीक वर्ल्ड कप 2023 से खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही अभी अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। बता दें कि, इस वनडे सीरीज के लिए टीम की कप्तानी तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Patt Cummins) को कप्तान बनाया गया। पैट कमिंस का प्रदर्शन टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ बहुत शानदार रहा है और इस समय टीम इंडिया के सबसे बड़े दुश्मन माने जाते हैं।

अब देखना होगा की टीम इंडिया का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के खिलाफ कैसा रहता है। लेकिन अगर पैट कमिंस शानदार फॉर्म में रहे तो टीम इंडिया के लिए सीरीज में जीत हासिल करनी बहुत मुश्किल हो जाएगी।

वर्ल्ड कप से पहले महत्वपूर्ण है यह सीरीज

भारत में इस साल 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जाना है और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। बता दें कि, वर्ल्ड कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह सीरीज बहुत महत्वपूर्व माना जा रहा है। क्योंकि, इस सीरीज में जिस टीम का भी प्रदर्शन शानदार रहा वह टीम वर्ल्ड कप एक अलग ऊर्जा से जाएगी। जबकि वर्ल्ड कप में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत एक दूसरे के साथ ही होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप में 8 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा।

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का स्क्वाड

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस , डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।

Also Read: ‘उन 2 खिलाड़ियों की वजह से जीते….’ कप्तान रोहित शर्मा ने इन 2 खिलाड़ियों को दिया भारत को एशिया कप चैंपियन बनाने का पूरा श्रेय