WPL 2024 Auction: महिला प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल की शुरुआत साल 2023 में हुई थी, जिसका दूसरा सीजन साल 2024 में खेला जाना है। जिसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, जिस कड़ी में आज (9 दिसंबर) सभी खिलाड़ियों का ऑक्शन किया जा रहा है। जिसमें 2 ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों की लॉटरी लग गई है, जिन्हें करोड़ो की कीमत में ख़रीदा गया है। वो दोनों खिलाड़ी एनाबेल सदरलैंड (Annabel Sutherland) और फोएब लिचफील्ड (Phoebe Litchfield) ने जिन्हें डब्ल्यूपीएल 2024 (WPL 2024) के लिए मोटी रकम मिली है। तो आइए जानते हैं कि आखिर दोनों को कितने रुपये मिलने वाले हैं।
WPL 2024 ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों की लगी लॉटरी!
दरअसल, डब्ल्यूपीएल 2024 (WPL 2024) के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन किया जा रहा है, जिसमें दो ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों की लॉटरी लग गई है वो दोनों महिला खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि एनाबेल सदरलैंड और फोएब लिचफील्ड हैं। इस दौरान एनाबेल सदरलैंड को 2 करोड़ रूपये में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) द्वारा खरीदा गया है। तो वहीं फोएब लिचफील्ड को गुजरात जाइंट्स (Gujarat Giants) ने 1 करोड़ देकर अपनी टीम में जगह दी है।
एनाबेल सदरलैंड और फोएब लिचफील्ड पर हुई पैसों की बारिश!
बता दें कि एनाबेल सदरलैंड और फोएब लिचफील्ड दोनों ही वर्ल्ड क्रिकेट की बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार हैं, जिस वजह से दोनों पर पैसों की बरसात होना लाजमी था। इस दौरान सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात दोनों खिलाड़ियों का बेस प्राइज है, जिससे दोनों ही कई गुना महंगी बिकी हैं। सदरलैंड का बेस प्राइज 40 लाख रुपये था और वहीं लिचफील्ड का बेस प्राइज 20 लाख था। मगर दोनों ही करीब अपने बेस प्राइज से 5 गुना महंगा बिकी हैं।
एनाबेल और लिचफील्ड का रिकॉर्ड
एनाबेल सदरलैंड (Annabel Sutherland) और फोएब लिचफील्ड (Phoebe Litchfield) दोनों ही ऑस्ट्रेलिया (Australia) की बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार हैं। दोनों का इंटरनेशनल रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है। दोनों ही महिला खिलाड़ियों ने अब तक अपनी टीम के लिए कई मुकाबले खेले हैं और सभी मुकाबलों में उनका प्रदर्शन बेहद काफी दमदार रहा है। यही कारण है कि खिलाड़ियों के साथ ही उन्हें अपनी टीम में शामिल करने फ्रेंचाइजियों की भी किस्मत चमक गई है। ऐसे में उनकी टीमों को डब्ल्यूपीएल 2024 (WPL 2024) में काफी फायदा होने वाला है।
यह भी पढ़ें: आखिरकार अगरकर ने खोज ही निकाला हार्दिक का रिप्लेसमेंट, घातक गेंदबाज और ख़तरनाक बल्लेबाजी से कर रहा हैरान