Australia : ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट चैंपियन टीम में से एक है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) क्रिकेट टीम के पास मौजूदा समय में दिग्गज खिलाड़ियों की फ़ौज मौजूद है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की दिग्गज महिला क्रिकेटर ने हाल ही में अपनी सहेली के साथ समलैंगिक विवाह कर लिया है. जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया दिग्गज महिला क्रिकेटर ने अपने सहेली के साथ शादी रचाकर लाखों क्रिकेट समर्थकों के दिल को तोड़ दिया है.
एशले गार्डनर ने अपनी सहेली के संग रचाई शादी
ऑस्ट्रेलिया (Australia) महिला टीम की दिग्गज खिलाड़ी एशले गार्डनर (Ashleigh Gardner) ने हाल ही में अपनी सहेली के साथ शादी रचा ली है. उन्होंने यह शादी करने के लिए समाज के कई प्रथाओं को तोड़ते हुए महिला पार्टनर के साथ ही शादी की है. एशले गार्डनर (Ashleigh Gardner) ने शादी करने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से इस बात की जानकारी साझा की है.
Sending heartfelt congratulations to Ashleigh Gardner and her partner on this special moment!💍
Wishing you both lots of love and happiness❤️#AshleighGardner pic.twitter.com/hBubPmg1dH
— CricTracker (@Cricketracker) April 19, 2024
ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज खिलाड़ियों में आता है एशले गार्डनर का नाम
27 वर्षीय दिग्गज ऑलराउंडर एशले गार्डनर (Ashleigh Gardner) ने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2017 में की थी. साल 2017 से लेकर अब तक एशले गार्डनर ने अब तक 69 वनडे और 88 टी20 मुक़ाबले खेले है. एशले गार्डनर ने 69 वनडे मुक़ाबलों में 26.29 की औसत और 111.58 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 973 रन बनाए है. एशले गार्डनर (Ashleigh Gardner) ने 88 टी20 मुक़ाबले में 25.55 की औसत और 129.53 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 1329 रन बनाए है.
WPL में गुजरात जायंट्स का प्रतिनिधित्व कर रहे है एशले गार्डनर
ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज ऑलराउंडर एशले गार्डनर (Ashleigh Gardner) वूमेन प्रीमियर लीग (WPL) में गुजरात जायंट्स के लिए खेलती है. वूमेन प्रीमियर लीग में अब तक खेले 16 मुक़ाबलों में एशले गार्डनर ने 128.57 की स्ट्राइक रेट और 21.60 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 324 रन बनाए है वहीं टूर्नामेंट के दोनों सीजन को मिलाकर एशले गार्डनर (Ashleigh Gardner) ने 17 विकेट भी हासिल किए है.