IND vs AUS: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच फाइनल मैच खेला गया था। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी। जबकि अब यह दोनो टीमों के बार फिर आमने-सामने होने जा रही हैं। 23 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है।
जिसके लिए दोनों टीमों के स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर दिया गया है। जबकि आज हम बात करेंगे भारत के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है। जबकि ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि, इस मैच में वर्ल्ड कप फाइनल खेलने वाले 6 खिलाड़ी खेलते हुए नहीं दिखेंगे।
वर्ल्ड कप के फाइनल में खेलने वाले 6 खिलाड़ी हुए बाहर

भारत के खिलाफ 23 नवंबर को खेले गए पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 की बात करें तो इस सीरीज में कंगारू टीम के कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। जिसके चलते फाइनल मैच में खेले 6 खिलाड़ी पहले टी20 मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। बता दें कि, पहले टी20 मैच में मार्नस लाबुसेन, मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, पैट कमिंस, मिचेल मार्श और डेविड वार्नर खेलते हुए नहीं दिखेंगे।
कुछ युवा खिलाड़ी खेलते हुए दिख सकते हैं
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था। जिसके चलते टीम 6वीं बार चैंपियन बनी। बता दें कि, पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में कुछ युवा खिलाड़ी खेलते हुए दिख सकते हैं। पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में हमें टीम डेविड, नाथन एलिस, तनवीर सांघा, सीन एबॉट खेलते हुए दिख सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया की पहले टी20 मैच में संभावित प्लेइंग 11
मैथ्यू वेड (कप्तान), एरोन हार्डी, जेसन बेहरनडॉर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, स्टीव स्मिथ।
ऑस्ट्रेलिया टीम का टी20 सीरीज का स्क्वाड
मैथ्यू वेड (कप्तान), एरोन हार्डी, जेसन बेहरनडॉर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन, एडम ज़म्पा।