India vs South Africa Test Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से होनी है। इसमें अब 48 घंटे से भी कम का समय रह गया है। सीरीज का पहला मैच कोलकाता में होना है। वहीं, दूसरा टेस्ट गुवाहाटी में 22 नवंबर से खेला जाएगा।
अफ्रीका (Africa) टेस्ट सीरीज के लिए भारत ने 15 सदस्यीय स्क्वाड चुना है, जिसमें कई जबरदस्त प्लेयर शामिल हैं। आइए आपको पहले स्क्वाड में शामिल सभी खिलाड़ियों की जानकारी देते हैं।
Africa टेस्ट सीरीज के लिए BCCI ने इन 15 भारतीय पर लगाया दांव

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके लिए बीसीसीआई ने काफी पहले ही भारत के 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया था। स्क्वाड में ज्यादा बदलाव नहीं हैं और सिर्फ 2 ही चेंज हुए हैं। विकेटकीपर ऋषभ पंत की वापसी देखने को मिली है, जो इंजरी के कारण बाहर थे। उन्हें उपकप्तान भी बनाया गया है। पंत के कारण नारायण जगदीशन को अपनी जगह गंवानी पड़ी है।
इसके अलावा दूसरा बदलाव प्रसिद्ध कृष्णा की जगह आकाशदीप के रूप में हुआ है। प्रसिद्ध को वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया था लेकिन उन्हें अब बिना खिलाए ही ड्रॉप कर दिया गया। वहीं, आकाशदीप को अफ्रीका (Africa) टेस्ट सीरीज के लिए वापसी का मौका मिला है। भारत के स्क्वाड में अन्य कोई बदलाव नहीं है और उन्हीं खिलाड़ियों को मौका मिला है, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नजर आए थे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर एवं उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडीक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और आकाशदीप।
अक्षर और आकाशदीप को Africa टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका मिलना मुश्किल
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत (India vs South Africa) को सिर्फ 2 ही टेस्ट खेलने हैं और इन मुकाबलों के लिए भारत की प्लेइंग 11 भी लगभग तय लग रही है। एक-दो बदलाव से ज्यादा की उम्मीद नहीं है। ऐसे में स्क्वाड में शामिल स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल और तेज गेंदबाज आकाशदीप का खेलना मुश्किल ही नजर आ रहा है, क्योंकि इन दोनों को क्रमशः कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह से टक्कर मिलेगी।
टीम इंडिया टेस्ट में बल्लेबाजी की गहराई को प्राथमिकता देती है, जिसके कारण स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर का खेलना तय है। वहीं, तीसरे स्पिन विकल्प के लिए टीम इंडिया कुलदीप यादव को बाहर नहीं रखना चाहेगी, जिन्होंने वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 12 विकेट लिए थे। ऐसे में भारत अपने विकेट टेकिंग गेंदबाज को बाहर नहीं बिठाना चाहेगा। इसी वजह से अक्षर पटेल को बाहर रहना पड़ सकता है, जिन्हें काफी समय से टीम इंडिया के लिए रेड बॉल से खेलने का मौका नहीं मिला है।
वहीं, अफ्रीका (Africa) जैसी मजबूत टीम के खिलाफ भारत दोनों ही टेस्ट में अपने प्रीमियम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को खिलाना चाहेगा। बुमराह ने जब वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों टेस्ट में हिस्सा लिया था तो फिर अफ्रीका टेस्ट सीरीज में भी ऐसा कर सकते हैं। इसी वजह से आकाशदीप को मौका मिलने की उम्मीद नही है। आकाशदीप ने इंग्लैंड दौरे पर अपना आखिरी टेस्ट खेला था और फिर इंजरी का शिकार हो गए थे।