Posted inक्रिकेट (Cricket)

अक्षर पटेल कोलकाता टेस्ट मैच से बाहर, नहीं खेल पाएंगे मैच, गंभीर ने खोज निकाला रिप्लेसमेंट

Axar Patel

Axar Patel Ruled Out in Kolkata Test : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज़ होने जा रहा हैं। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान पर होगी। भारतीय टीम ने अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को घर में 2 -0 से मात दी , जबकि दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज 1 -1 से ड्रॉ करके आई हैं।

अब दोनों टीमों की नज़र इस सीरीज को जीतने पर टिकी हैं। इस मैच से पहले भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) बाहर हो गए हैं , वही भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने उनका रिप्लेसमेंट खोज लिया हैं। आइये जानते हैं कौन लेगा अक्षर पटेल (Axar Patel) की जगह ?

कोलकाता टेस्ट से बाहर हुए Axar Patel

India vs New Zealand, 1st Test: Never saw myself as white ball specialist,  says Axar Patel | Cricket News – India TV

भारतीय टीम के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) कोलकाता टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। पिछले दो वर्षों से उन्हें टेस्ट टीम में  खेलने का मौका नहीं मिल पाया है। टीम का कॉम्बिनेशन आमतौर पर एक स्पिन ऑलराउंडर के रूप में रविंद्र जडेजा और एक मुख्य स्पिनर कुलदीप यादव पर आधारित रहता है ।

जडेजा बल्लेबाजी में अतिरिक्त गहराई देते हैं, जबकि कुलदीप अपनी वैरिएशन से विकेट निकालते हैं। ऐसे में अक्षर पटेल (Axar Patel), जिनकी गेंदबाजी शैली जडेजा से काफी मिलती-जुलती है, को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाती और वे अक्सर बैकअप की भूमिका निभाते हैं।

कोच गंभीर ने ढूंढा अक्षर का रिप्लेसमेंट

कोलकाता टेस्ट के लिए भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने अक्षर पटेल (Axar Patel) का रिप्लेसमेंट तय कर लिया है। तमिलनाडु के युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को टीम में अक्षर पटेल की जगह शामिल किया गया है। सुंदर को बतौर तीसरे स्पिन गेंदबाज चुना गया है।

पिछले एक साल में वाशिंगटन सुंदर ने घरेलू क्रिकेट और सीमित ओवरों के अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से प्रभाव छोड़ा है और कई अहम मौकों पर टीम इंडिया को जीत दिलाने में योगदान दिया है। उनके हालिया प्रदर्शन और ऑलराउंड क्षमता को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने उन्हें कोलकाता टेस्ट के लिए उपयुक्त विकल्प माना है।

वाशिंगटन सूंदर का टेस्ट करियर

वाशिंगटन सुंदर ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में प्रभावशाली ऑलराउंड प्रदर्शन किया है। उन्होंने 15 टेस्ट मैचों में 761 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 101 रन और औसत 44.76 रहा है, जो बताता है कि वे निचले क्रम में भी टीम को स्थिरता देते हैं।

गेंदबाजी में सुंदर ने 35 विकेट हासिल किए हैं। उनका औसत 30.26 और इकॉनमी रेट 3.35 है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक पारी में 7/59 और मैच में 11/115 रहा है।

हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने 4 टेस्ट में 284 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा, साथ ही 7 विकेट भी लिए। ये आंकड़े साबित करते हैं कि वाशिंगटन सुंदर टीम इंडिया के लिए एक भरोसेमंद स्पिन ऑलराउंडर के रूप में स्थापित हो चुके हैं।

गौरतलब हैं की कोच गौतम गंभीर वाशिंगटन सूंदर को अक्षर पटेल (Axar Patel) से बेहतर मानते हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में उन्हें प्लेइंग XI मौका देंगे।

ये भी पढ़े : इंग्लैंड रवाना होंगे ये 15 भारतीय खिलाड़ी, 1 तारीख से अंग्रेजों के खिलाफ 5 टी20 मैचों का शेड्यूल घोषित

FAQS

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज कब शुरू होगी?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन में होने वाले पहले टेस्ट मैच से होगी।

अक्षर पटेल की जगह किसे टीम में शामिल किया गया है?

अक्षर पटेल की जगह तमिलनाडु के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को कोलकाता टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

 

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!