Axar Patel

Axar Patel: आज तारीख 5 सितंबर है। भारत में डोमेस्टिक क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में से एक दलीप ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है। इसके तहत इंडिया सी और इंडिया डी के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच की अगर बात करें तो इंडिया सी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी थी।

पहले बल्लेबाजी करने आई इंडिया डी पहले ही दिन जीत के काफी करीब पहुंच चुकी है। हालांकि उनकी बेहतर स्थिति के लिए अक्षर पटेल (Axar Patel) को श्रेय जाता है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को मुश्किल स्थिति से निकालकर जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। आइए विस्तार से पहले दिन का लेखा-जोखा जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

Axar Patel ने बचाई श्रेयस की टीम की लाज

Axar Patel Duleep Trophy 2024

अक्षर पटेल (Axar Patel) ने पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया में अपनी छवि एक भरोसेमंद खिलाड़ी के रूप में बनाई है। पहले वह केवल गेंद से प्रभावी होते थे, वहीं अब गुजरात का ये खिलाड़ी बल्ले से भी अहम योगदान की काबिलियत रखते हैं। 30 वर्षीय खिलाड़ी ने इसका एक और नमूना पेश कर दिया है।

दरअसल दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में इंडिया डी और इंडिया सी के बीच मुकाबले के दौरान अक्षर अपनी टीम के लिए संकटमोचक साबित हुए। एक समय उनकी इंडिया डी 8 विकेट 176 के स्कोर पर गंवाकर संघर्ष करने पर मजबूर हो गई थी। हालांकि यहां अक्षर पटेल ने 118 गेंदों में 86 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम की हार टाल दी। इस पारी में 6 चौके और इतने ही छक्के शामिल थे।

इस मैच में अब तक का लेखा-जोखा

पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी इंडिया डी के ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। यश दुबे (10) को छोड़ टॉप-4 बल्लेबाज तो दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके। कप्तान श्रेयस अय्यर 9, देवदत्त पडिक्कल 0, केएस भरत 13, रिकी भुई 4 रन बनाकर चलते बने।

Advertisment
Advertisment

हालांकि इसके बाद अक्षर पटेल (Axar Patel) की पारी की बदौलत इंडिया डी ने पहली पारी में 164 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में ऋतुराज गायकवाड़ की इंडिया सी स्टंप्स के समय 91 के स्कोर पर 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही है। क्रीज पर इस समय बाबा इंद्रजीत (15) और अभिषेक पोरेल (32) मौजूद हैं।

 

यह भी पढ़ें: अर्जुन तेंदुलकर पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, मुंबई इंडियंस से हुए रिलीज, तो रोहित-हार्दिक-सूर्या समेत इन 5 प्लेयर्स को नीता अंबानी ने किया रिटेन