Ayush Badoni Biography
Ayush Badoni Biography

आयुष बडोनी की जीवनी (Ayush Badoni Biography In Hindi):

आयुष बडोनी एक युवा भारतीय क्रिकट खिलाड़ी हैं, जो घरेलू क्रिकेट में दिल्ली और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लखनऊ सुपर जायट्ंस के लिए खेलते हैं. वह दाएं हाथ से बल्लेबाजी और दाएं हाथ से ऑफब्रेक गेंदबाजी करते है. बडोनी भारतीय अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.

आयुष बडोनी का जन्म और परिवार (Ayush Badoni Birth and Family):

Ayush Badoni Family
Ayush Badoni Family

आयुष बडोनी का जन्म 3 दिसंबर 1999 को भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ था. उनके पिता का नाम विवेक बडोनी है, जो कि डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकिंग में कार्य करते है और उनकी मां विभा बडोनी स्कूल टीचर है. आयुष का एक छोटे भाई प्रत्युष बडोनी है. आयुष बचपन से ही क्रिकेटर बनना चाहते थे और उनके पिता को भी क्रिकेट काफी पसंद था. उनके पिता ने घर की छत पर नेट लगाया था, ताकि आयुष अच्छे से क्रिकेट खेल सके.

Advertisment
Advertisment

आयुष बडोनी बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी (Ayush Badoni Biography and Family Details):

आयुष बडोनी का पूरा नाम आयुष बडोनी
आयुष बडोनी का उपनाम बेबी एबी
आयुष बडोनी का डेट ऑफ बर्थ 03 दिसंबर 1999 
आयुष बडोनी का जन्म स्थान दिल्ली, भारत
आयुष बडोनी की उम्र 24 साल
आयुष बडोनी की भूमिका दाएं हाथ के बल्लेबाज
आयुष बडोनी के पिता का नाम विवेक बडोनी
आयुष बडोनी की माता का नाम विभा बडोनी
आयुष बडोनी के भाई का नाम प्रत्युष बडोनी
आयुष बडोनी की वैवाहिक स्थिति अविवाहित
आयुष बडोनी की गर्लफ्रेंड का नाम ज्ञात नहीं

आयुष बडोनी का लुक (Ayush Badoni Looks):

रंग गोरा
आखों का रंग काला
बालों का रंग काला
लंबाई 5 फुट 7 इंच
वजन 70 किलोग्राम

आयुष बडोनी की शिक्षा (Ayush Badoni Education):

आयुष बडोनी अपनी स्कूली शिक्षा मॉडर्न स्कूल, बाराखंभा रोड, दिल्ली से पूरी की. 9 साल की उम्र में, बडोनी ने दिल्ली की अंतराष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में दाखिला ले लिया था, जहां उनको बलराज कुमार ने क्रिकेट प्रशिक्षण दिया.

आयुष बडोनी का शुरुआती करियर (Ayush Badoni Early Career):

Ayush Badoni
Ayush Badoni

आयुष बडोनी को बचपन से ही क्रिकेट खेलना बहुत पसंद था. वह अपने पिता के साथ टूर्नामेंट देखने जाया करते थे तब से ही वह क्रिकेटर बनना चाहते थे. आयुष ने 9 साल की उम्र में अपने क्रिकेट यात्रा शुरू कर दी थी. उनके बचपन के कोच बलराज कुमार ने उन्हें क्रिकेट की बारीकियां सिखाई. 15 साल की उम्र में, उन्होंने प्रसिद्ध क्रिकेट अकादमी सौनेट क्रिकेट अकादमी में तारक सिन्हा से प्रोफेशनल क्रिकेट का प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया.

जल्द ही उन्हें भारतीय अंडर-19 टीम में खेलने का मौका मिला. उन्होंने अंडर-19 का पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला, जिसमें उन्होंने 205 गेंद में 185 रन बनाए और 4 विकेट भी अपने नाम किए. अक्टूबर 2018 में, उन्होंने 28 गेंदों पर 52 रन की पारी खेलकर भारत को अंडर-19 एशिया कप 2018 जीतने में अहम भूमिका निभाई.

आयुष बडोनी का घरेलू क्रिकेट करियर (Ayush Badoni Domestic Career):

आयुष बडोनी ने 11 जनवरी 2021 को 2020-21 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ दिल्ली के लिए टी-20 डेब्यू किया था. टूर्नामेंट के 18 मैचों में उन्होंने 169 रन बनाए और दो विकेट लिए. 15 नवंबर 2022 को बडोनी ने 2022-23 विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ दिल्ली के लिए लिस्ट ए की शुरुआत की. मैच में उन्होंने 3.25 के इकोनॉमी रेट से चार ओवर फेंके. 2023 में आयुष बडोनी को दिल्ली की रणजी टीम में शामिल किया गया.

Advertisment
Advertisment

03 जनवरी 2023 को उन्होंने 2023-24 रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया. मैच की पहली बल्लेबाजी पारी में वह शून्य पर आउट हो गए, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने अपना पहला रणजी विकेट हासिल किया. बडोनी ने अब तक 9 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 43.38 की औसत से 564 रन बनाने के साथ दो विकेट चटकाए हैं.

आयुष बडोनी का आईपीएल करियर (Ayush Badoni IPL Career):

Ayush Badoni
Ayush Badoni

फरवरी 2022 में, 2022 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने आयुष बडोनी को 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था. 28 मार्च 2022 को, उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया और 41 गेंदों पर 54 रन की पारी खेलकर सबको प्रभावित किया. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. बडोनी आईपीएल 2022 सीजन में 13 मैच खेले और 20.13 की औसत से 161 रन बनाए और दो विकेट लिए.

लखनऊ फ्रेंचाइजी ने 2023 आईपीएल के लिए उन्हें टीम में बरकरार रखा. बडोनी ने 2023 सीजन में 15 मैच खेले और 23.80 की औसत से कुल 238 रन बनाए. लखनऊ सुपर जायंट्स ने बडोनी को आईपीएल 2024 सीजन के लिए 20 लाख रुपये की कीमत पर रिटेन किया है. 

आयुष बडोनी का डेब्यू (Ayush Badoni Debut): 

  • प्रथम श्रेणी – 03-05 जनवरी 2023 को सौराष्ट्र के खिलाफ, सौराष्ट्र में
  • लिस्ट-ए – 15 नवंबर 2022 को राजस्थान के खिलाफ, ईडेन गार्डन्स में
  • टी20 – 11 जनवरी 2021 को मुंबई के खिलाफ, वानखेड़े में
  • आईपीएल – 28 मार्च 2022 को गुजरात टाइटंस के खिलाफ, वानखेड़े में

आयुष बडोनी का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Ayush Badoni Career Summary):

बैटिंग –

प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन उच्चतम स्कोर औसत स्ट्राइक रेट शतक अर्धशतक चौका छक्का
प्रथम श्रेणी (FC) 9 14 564 191 43.38 75.20 2 1 60 12
लिस्ट -ए (List A) 12 10 388 100 48.50 97.73 1 2 42 14
टी20 (T20) 60 47 949 80* 30.61 134.80 0 5 72 36
आईपीएल (IPL) 40 33 606 59 24.24 133.48 0 4 45 22

बॉलिंग –

प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन विकेट औसत इकोनॉमी रेट सर्वश्रेष्ठ
प्रथम श्रेणी (FC)  9 9 104 2 52.00 3.42 1/6
लिस्ट -ए (List A) 12 7 200 5 40.00 4.46 2/24
टी20 (T20) 60 10 76 4 19.00 4.46 1/0
आईपीएल (IPL) 40 5 36 2 18.0 8.64 1/5

आयुष बडोनी के रिकॉर्ड्स (Ayush Badoni Records List):

  • आयुष बडोनी ने अपने आईपीएल डेब्यू पर अर्धशतक जड़ा था और गुजरात टाइटंस के खिलाफ 41 गेंदों पर 54 रन की पारी थी.
  • आयुष बडोनी आईपीएल में नंबर-7 की पोजीशन पर बल्लेबाजी करते दो अर्धशतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं.

आयुष बडोनी की गर्लफ्रेंड (Ayush Badoni Girlfriend):

आयुष बडोनी की अभी तक शादी नहीं हुई है और न ही उनकी कोई गर्लफ्रेंड है. जैसे ही उनकी गर्लफ्रेंड या पत्नी के बारे में कोई अपडेट आता है हम आपको जानकारी देंगे.

आयुष बडोनी की नेटवर्थ (Ayush Badoni Net Worth):

Ayush Badoni
Ayush Badoni

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी के पास लगभग 1 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है. बडोनी को 2022 आईपीएल की नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था. लखनऊ फ्रेंचाइजी ने अगले 2 सीजन में उन्हें 20 लाख की कीमत पर रिटेन किया. इसके अलावा वह घरेलू क्रिकेट मैचों से भी अच्छी खासी कमाई करते है. हालांकि, उनके घर और अन्य संपत्तियों की जानकारी सार्वजनिक नहीं है.

  • कुल संपत्ति – लगभग 1 करोड़ रुपये
  • आईपीएल – 20 लाख रुपये

आयुष बडोनी के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Ayush Badoni):

  • आयुष बडोनी का जन्म 3 दिसंबर 1999 को दिल्ली में हुआ था और वह बचपन से ही क्रिकेटर बनना चाहते थे.
  • आयुष के पिता का नाम विवेक बडोनी है, जो कि डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकिंग में कार्य करते है और उनकी मां विभा बडोनी स्कूल टीचर है. 
  •  9 साल की उम्र में, बडोनी ने दिल्ली की अंतराष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में दाखिला ले लिया था, जहां उन्होंने बलराज कुमार से क्रिकेट प्रशिक्षण लेना शुरू किया.
  • 15 साल की उम्र में, उन्होंने प्रसिद्ध क्रिकेट अकादमी सौनेट क्रिकेट अकादमी में तारक सिन्हा से प्रोफेशनल क्रिकेट का प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था.
  • 2018 में, आयुष बडोनी को भारतीय अंडर-19 टीम में खेलने का मौका मिला. उन्होंने अंडर-19 का पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला, जिसमें उन्होंने 205 गेंद में 185 रन बनाए और 4 विकेट भी अपने नाम किए.
  • अक्टूबर 2018 में, उन्होंने 28 गेंदों पर 52 रन बनाए और भारत को अंडर-19 एशिया कप 2018 जीतने में मदद की.
  • आयुष बडोनी ने 11 जनवरी 2021 को 2020-21 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ दिल्ली के लिए टी-20 डेब्यू किया था. 
  • 15 नवंबर 2022 को बडोनी ने 2022-23 विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ दिल्ली के लिए लिस्ट ए की शुरुआत की. 03 जनवरी 2023 को उन्होंने 2023-24 रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया.
  • फरवरी 2022 में, आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 20 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदा था.
  •  28 मार्च 2022 को, उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया और 41 गेंदों पर 54 रन की पारी खेलकर सबको प्रभावित किया.
  • एबी डिविलियर्स, बडोनी के फेवरेट क्रिकेटर हैं. 
  • वह फिटनेस फ्रीक हैं और अक्सर अपने वर्कआउट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं.

आयुष बडोनी की पिछली 10 पारियां (Ayush Badoni ast 10 Innings):

मैच रन विकेट प्रारूप तारीख
लखनऊ सुपरजायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद 55* 0/19 टी20 08 मई 2024
लखनऊ सुपरजायंट्स बनाम केकेआर 15 टी20 05 मई 2024
लखनऊ सुपरजायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस 6 टी20 30 अप्रैल 2024
लखनऊ सुपरजायंट्स बनाम राजस्थान रॉयल्स 18* टी20 27 अप्रैल 2024
लखनऊ सुपरजायंट्स बनाम सीएसके टी20 23 अप्रैल 2024
लखनऊ सुपरजायंट्स बनाम सीएसके टी20 19 अप्रैल 2024
लखनऊ सुपरजायंट्स बनाम केकेआर 29 टी20 14 अप्रैल 2024
लखनऊ सुपरजायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स 55* टी20 12 अप्रैल 2024
लखनऊ सुपरजायंट्स बनाम गुजरात टाइट्सं 20 टी20 07 अप्रैल 2024
लखनऊ सुपरजायंट्स बनाम आरसीबी 0 टी20 02 अप्रैल 2024

हमें उम्मीद है कि आपको आयुष बडोनी की जीवनी (Ayush Badoni Biography In Hindi) पसंद आई होगी. अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

FAQs:

Q. आयुष बडोनी कौन है?

A. आयुष बडोनी एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है, जो घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं. वह दाएं हाथ से बल्लेबाजी और ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं.

Q. आयुष बडोनी का जन्म कब और कहां हुआ था?

A. आयुष बडोनी का जन्म 3 दिसंबर 1999 को दिल्ली, भारत में हुआ था.

Q. आयुष बडोनी की उम्र कितनी है?

A. आयुष बडोनी की उम्र 24 साल है.

Q. आयुष बडोनी आईपीएल में कौनसी टीम से खेलते है?

A. आयुष बडोनी आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम से खेलते है.

Q. आयुष बडोनी की आईपीएल प्राइस कितनी है?

A. आयुष बडोनी को 2022 आईपीएल की नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था और अगले 2 सीजन इस कीमत पर रिटेन किया.

ये भी पढ़ें- Yash Thakur Biography: यश ठाकुर की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ दिलचस्प बातें

ये भी पढ़ें- Riyan Parag Biography: रियान पराग का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड, गर्लफ्रेंड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां