babar-azam-accused-this-player-of-fixing-held-him-directly-responsible-for-the-defeat-said-we-were-defeated-by-that-fixer

Babar Azam: बाबर आज़म पर वो मीम फिट बैठता है, ‘बेटा तुमसे ना हो पाएगा।’ हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बाबर की सेना ऐसे-ऐसे टीमों से हार रही है, जिसके बारे में कोई कल्पना तक नहीं कर सकता है। साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान जिम्बाव्बे से मात्र 1 रन पर हारी थी।

फिर 2023 के वर्ल्ड कप में अफ़ग़ानिस्तान ने हराया और अब 2024 के वर्ल्ड कप में अमेरिका जैसी नई नवेली टीम ने पाकिस्तान को धूल चटा दी। इस हार के बाद चारों तरफ पाक क्रिकेट टीम की थू-थू हो रही है। वहीं, अमेरिका की हार के बाद बाबर आज़म (Babar Azam) ने एक खिलाड़ी को फ़िक्सर बताते हुए हार का ठीकरा फोड़ दिया है।

Advertisment
Advertisment

Babar Azam ने इस खिलाड़ी को बता दिया फ़िक्सर!

गुरुवार को खेले गए मैच में अमेरिका की टीम ने पाकिस्तान को कहीं मुंह दिखाने लायक ही नहीं छोड़ा। दोनों टीमों की पहली बार भिड़ंत हुई और मोनांक पटेल की नई नवेली टीम ने बाबर की टीम को सुपर ओवर में हरा दिया। मैच भले ही सुपर ओवर में खत्म हुआ लेकिन पारी पर नजर डालें तो अगर अमेरिका थोड़ा तेज और खेल देती तो सुपर ओवर की नौबत ही नहीं आती।

करारी हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) थोड़े तमतमा गए। हालांकि, मैच जब सुपर ओवर में पहुंचा था, उसी समय उनका चेहरा गुस्से से लाल था। इस शर्मनाक हार के बाद उन्होंने पूरा ठीकरा गेंदबाजों पर फोड़ा और एक खिलाड़ी को तो इशारों में फ़िक्सर ही बता दिया। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि संन्यास से वापसी कर खेल रहे मोहम्मद आमिर हैं।

मोहम्मद आमिर को इशारों में बताया फ़िक्सर!

मैच प्रेजेंटेशन के दौरान जब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) आएं, तो उनके चहेरे के हाव भाव ये बता रहे थे कि वो कितने खफा है। उन्होंने पहले तो बल्लेबाजों को आड़े हाथों लिया और बताया कि कोई भी बल्लेबाज शुरूआती 6 ओवर का फायदा नहीं उठा पाया। विकेट गिरते रहे और साझदेदारियां बन नहीं पाई।

इसके बाद बाबर ने गेंदबाजों को लपेटे में लिया और बताया कि उनके गेंदबाज शुरुआत के 6 ओवर में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। स्पिनर ने बहुत ख़राब खेला जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। बता दें कि इस गेंदबाज में मोहम्मद आमिर भी हैं, जिन्होंने अमेरिका के खिलाफ 4 ओवर गेंदबाजों की, 25 रन दिए और मात्र 1 विकेट ही हासिल कर पाए। ये वही मोहम्मद आमिर हैं, जिनपर एक बार फिक्सिंग का आरोप भी लग चुका है।

Advertisment
Advertisment

जब मोहम्मद आमिर की थी फिक्सिंग

आपको बता दें कि मोहम्मद आमिर पर साल 2010 में इंग्लैंड में एक लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा था, जिसके बाद ये आरोप सिद्ध भी हो गया। इस घटना के बाद आमिर को जेल भी जाना पड़ा था। इसके बाद ICC ने उनपर साल 2010 से लेकर 2015 तक के लिए बैन लगा दिया था। आमिर के साथ इस स्पॉट फिक्सिंग में सलमान बट और मोहम्मद आसिफ भी शामिल थे। 2009 में 17 साल की उम्र में डेब्यू करने वाली इस गेंदबाज पर अगले ही साल 2010 में बैन लग गया। इतनी छोटी उम्र में बैन झेलने वाले वो पहले खिलाड़ी भी थे।

बाद में उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट में वापसी की, 2019 का वर्ल्ड कप भी खेले लेकिन तब तक उनकी धार कम हो चुकी थी और पाक टीम एक बदलाव के दौर में थी। जब टीम में मौका नहीं मिला, तब उन्होंने संन्यास ले लिया और कोशिश की कि इंग्लैंड में बस जाएं और वहीँ से फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेले। हालांकि, तकदीर को कुछ और ही मंजूर था और उन्होंने फिर पाक टीम में वापसी कर ली है।

मोहम्मद आमिर का करियर

मोहम्मद आमिर के करियर की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए अब तक 36 टेस्ट, 61 वनडे और 58 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने क्रमशः 119, 81 और 64 विकेट अपने नाम किये हैं। हालांकि, वो वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने में कामयाब हो तो गए हैं लेकिन इसके बाद क्या हो पाकिस्तान टीम में अपनी जगह बरकरार रख पाएंगे, ये एक प्रश्नवाचक चिन्ह है।

ये हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उनकी उम्र 32 साल की हो चुकी है और टीम में पहले से ही अफरीदी और नसीम शाह जैसे खिलाड़ी हैं, जो पहले से खेल रहे हैं। ऐसे में मोहम्मद आमिर को जगह पक्की करने में दिक्क्त तो आएगी ही।

ये भी पढें: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा ने उठाया बड़ा कदम, इन 4 भारतीय खिलाड़ियों को टीम से निकाला बाहर