As soon as the Indian visa was received, a mountain of troubles fell on the Pakistan cricket team, Babar Azam was caught by the police.

Babar Azam : वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में अब चंद दिनों का समय बाकी है ऐसे में सभी टीमें जो भी इस वर्ल्ड कप में भाग ले रही है वो भारत आ गई है लेकिन हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को कल शाम तक भारत आने के लिए वीजा नहीं मिला था.

कल देर शाम पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत आने के लिए आख़िरकार वीजा मिल गया लेकिन उसी के कुछ देर बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म को पाकिस्तान पुलिस ने पकड़ लिया. ऐसे में कप्तान बाबर आज़म के भारत में आकर वर्ल्ड कप खेलने पर सवाल खड़ा हो गया है.

ओवर स्पीडिंग के केस में पकड़े गए बाबर आज़म

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म को कल पाकिस्तान पुलिस ने हाईवे पर ओवरस्पीडिंग करने के चक्कर में पकड़ा. जिसके बाद पुलिस इंस्पेक्टर और बाबर आज़म की वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी वायरल हो रही है. ओवरस्पीडिंग करने के जुल्म में बाबर आज़म से कितना फाइन लिया गया ? इसकी कोई खबर जारी नहीं की गई है. इससे पहले इसी वर्ष के शुरुआत में भी कप्तान बाबर आज़म को पाकिस्तान पुलिस ने ओवरस्पीडिंग के जुल्म में पकड़ा था लेकिन उस समय बिना किसी फाइन लिए उन्हें जाने दिया था.

 

ICC से निवेदन करने के बाद अप्रूव हुआ पाकिस्तान क्रिकेट टीम का वीजा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप प्लान के अनुसार टीम पहले 25 सितम्बर को पाकिस्तान से रवाना होकर 2 दिन दुबई में टीम बॉन्डिंग सेशन के लिए रूकती जिसके बाद बुधवार शाम को वहां से भारत के लिए रवाना होती. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम का वीजा सोमवार ढेर शाम तक एप्रूव्ड नहीं हुआ था जिसके चलते ICC से रिक्वेस्ट करनी पड़ी कि उनकी टीम का वीजा जल्द से जल्द अप्रूव करा दे जिसके चलते वो 29 सितम्बर को होने वाले अपने पहले वार्म-अप मुक़ाबले से पहले भारत आ सके.

बाबर की कप्तानी पर होगी सबकी निगाहें

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म ने कप्तानी में टीम को पिछले वर्ष हुए टी20 वर्ल्ड कप में फाइनल तक पहुंचाया था लेकिन फाइनल में उन्हें वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में बाबर आजम चाहेंगे कि वो अपनी कप्तानी और शानदार बल्लेबाज़ी करके पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 31 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाए.

इसे भी पढ़ें – इन 3 भारतीय खिलाड़ियों ने तिरंगे के साथ की गद्दारी, अचानक नीदरलैंड की वर्ल्ड कप 2023 टीम में हुए शामिल