Babar Azam poor form in BBL : बिग बैश लीग 2025–26 में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आजम (Babar Azam) से एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन उनका बल्ला एक बार फिर शांत नजर आया। सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेलते हुए बाबर लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।
मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ अहम मुकाबले में भी वह सिर्फ 7 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हो गए। उनके इस प्रदर्शन से न सिर्फ टीम को नुकसान हुआ, बल्कि फैंस की निराशा भी साफ दिखी।
Babar Azam का खराब फॉर्म बना चिंता

बिग बैश लीग के 11वें मैच में सिडनी सिक्सर्स का सामना मेलबर्न स्टार्स से हुआ। यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया, जहां स्टार्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। सिक्सर्स की शुरुआत एक बार फिर लड़खड़ाती दिखी। शुरुआती विकेट जल्दी गिरने से टीम पर दबाव बन गया और बाबर आजम पर पारी संभालने की जिम्मेदारी आ गई, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सके।
बाबर आजम (Babar Azam) इस मैच में सिर्फ 7 गेंदों में 2 रन बना सके और उनका स्ट्राइक रेट 28.57 रहा। इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ टॉम कुरेन ने उन्हें लगातार बाहरी किनारे पर परेशान किया।
तेज़ स्विंग लेती गेंद पर आखिरकार बाबर का एज लगा और स्लिप में खड़े ग्लेन मैक्सवेल ने आसान कैच पकड़ लिया। टी20 क्रिकेट में अपनी क्लास और निरंतरता के लिए पहचाने जाने वाले बाबर का इस तरह जल्दी आउट होना टीम के लिए बड़ा झटका साबित हुआ।
सीज़न में अब तक का प्रदर्शन
अगर पूरे सीज़न की बात करें तो बाबर आजम (Babar Azam) ने अब तक चार पारियां खेली हैं और कुल 71 रन ही बना पाए हैं। इनमें से ज़्यादातर रन उन्होंने सिडनी थंडर के खिलाफ तीसरे मैच में बनाए थे, जहां उन्होंने अर्धशतक लगाया था। इसके अलावा वह तीन बार सिंगल-डिजिट स्कोर पर आउट हो चुके हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से एनओसी मिलने के बाद उनसे उम्मीद थी कि वह ऑस्ट्रेलियाई हालात में टी20 फॉर्मेट में अपनी खोई हुई लय वापस पाएंगे, लेकिन फिलहाल उनका स्ट्राइक रेट और टाइमिंग सवालों के घेरे में है।
मैच का नतीजा और आगे की चुनौती
बाबर के जल्दी आउट होने के बाद सिडनी सिक्सर्स को डेनियल ह्यूजेस ने संभालने की कोशिश की और उन्होंने 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बावजूद सिक्सर्स 20 ओवर में सिर्फ 144 रन ही बना सके।
जवाब में मेलबर्न स्टार्स के लिए सैम हार्पर ने शानदार नाबाद शतक जड़ा और टीम को आसान जीत दिलाई। इस हार के साथ सिक्सर्स की परेशानियां बढ़ गई हैं और आने वाले मैचों में बाबर आजम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद और भी ज्यादा बढ़ गई है।
ये भी पढ़े : वैभव सूर्यवंशी को मिला राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, इन उपलब्धियों के लिए राष्ट्रपति ने किया सम्मानित