Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

‘हमारी जीत का पूरी दुनिया इंतजार कर रही…’ भारत-पाक मैच से पहले बाबर आजम ने टीम इंडिया को दी चेतवानी, कही ये बात

Babar Azam
Babar Azam

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) इस वक़्त अमेरिका में अपनी टीम के साथ T20 World Cup खेलने के लिए गए हुए हैं। पाकिस्तान की टीम को इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 6 जून के दिन अमेरिका के डलास मैदान में यूएसए के खिलाफ खेलना है। इस मुकाबले के लिए दोनों ही देशों ने अपनी तैयारियों को तेज कर लिया है।

इस मैच के बाद बाबर आजम (Babar Azam) को टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ 9 जून के दिन न्यूयॉर्क के मैदान में खेलना है और इस मैच से पहले ही बाबर आजम ने बड़ी बयानबाजी कर दी है। बाबर आजम की इस बयान बाजी के बाद मैच को लेकर दर्शकों के बीच में उत्साह कई गुना बढ़ चुका है।

IND vs PAK मैच के लिए Babar Azam ने की बड़ी बयान बाजी

IND vs PAK
IND vs PAK

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam)ने T20 World Cup में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच के लिए एक बड़ा बयान दिया है और इसके बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट एक्सपर्ट्स के द्वारा बाबर आजम एक बयान की समीक्षा की जा रही है। दरअसल बात यह है कि, बाबर आजम (Babar Azam) ने इस मैच के बारे में बातचीत करते हुए बताया कि, यह एक ऐसा मैच है जिसके लिए पूरी दुनिया तैयार बैठी रहती है।

इस मैच के लिए रहता है बड़ा प्रेशर

T20 World Cup के कार्यक्रमों के दौरान जब मीडिया कर्मियों ने बाबर आजम (Babar Azam) से भारत और पाकिस्तान के दरमियान खेले गए मैच के बारे में पूछा तो इन्होंने कहा कि, यह एक अलग ही तरह की फीलिंग होती है। दोनों ही देशों के खिलाड़ी इस मैच को जीतने के लिए जान की बाजी लगा देते हैं और इसी वजह से इसका इतना हाइप बना रहता है। पिछले कुछ समय से इस प्रारूप में दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखी गई है और इसी की वजह से अब मैच में और अधिक रोमांच बना रहता है।

कुछ इस प्रकार है हेड तो हेड आकड़ा

अगर बात करें T20 World Cup के इतिहास में भारतीय टीम और पाकिस्तान की टीम के दरमियान खेले गए मैचों की तो दोनों ही टीमों के दरमियान अभी तक में कुल 7 मुकाबले खेले जा चुके हैं और इस दौरान भारतीय टीम को 6 मुकाबलों में जीत मिली है। जबकि पाकिस्तान की टीम ने साल 2021 के T20 World Cup में भारतीय टीम से जीतने में सफल हो पाएगी।

इसे भी पढ़ें – पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हुए 3 बड़े बदलाव, संजू-यशस्वी और कुलदीप यादव की हुई एंट्री

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!