Babar Azam held a press conference before leaving for India for the World Cup

बाबर आजम (Babar Azam): एशिया कप में ख़राब प्रदर्शन के वजह से पाकिस्तान की टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी जिसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट टीम का जमकर मजाक बना था. फैंस ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों को ट्रोल करते हुए कहा था कि एशिया कप जीतने की क्षमता नहीं है इस टीम के पास और वर्ल्ड कप 2023 ( World Cup 2023) का खिताब जीतने का सपना देख रही है.

जिसके बाद से पाकिस्तान टीम में फूट पड़ने की जानकारी भी सामने आई थी. हालांकि, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजाम ने उस ख़बर को सिरे से नकार दिया था. वहीं अब वर्ल्ड कप के लिए भारत रवाना होने से पहले बाबर आजम ने एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजित किया था और इस दौरान उन्होंने अपने आलोचकों पर जमकर प्रहार किया है.

Advertisment
Advertisment

मीडिया ने हमारे खिलाफ फर्जी ख़बर फैलाया था- बाबर आजम

वर्ल्ड कप 2023 ( World Cup 2023) की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है और पाकिस्तान वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलने वाली है. हालांकि, वर्ल्ड कप में अपने पहले मुकाबले से पहले पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है और इसी वजह से पाकिस्तान की टीम भारत के लिए रवाना हो गई है.

पाकिस्तान की टीम दुबई होते हुए भारत आने वाली है. हालांकि, भारत के लिए रवाना होने से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया था और उस दौरान बातें करते हुए कहा था,

मीडिया हमारे खिलाफ फेक और फर्जी ख़बरें चलाता है. मीडिया के द्वारा फैलाया गया था कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों में झड़गा चल रहा हैं और ड्रेसिंग रूम में लड़ाई हुई हैं. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. सभी खिलाड़ी एक-दूसरे को अपना परिवार समझते हैं और एक-दूसरे से प्यार करते हैं. हार के बाद ड्रेसिंग रूम में चर्चा तो होती ही है.

यहां देखें वीडियों-

वर्ल्ड कप का खिताब जीतेंगे- बाबर आजम

इतना ही नहीं बाबर आजम (Babar Azam) से जब पूछा गया कि क्या पाकिस्तान की टीम सुपर-4 तक पहुंच पाएगी तो इस सवाल का जवाब देते हुए बाबर आजम ने कहा कि सुपर-4 तो बहुत नीचे हैं हम तो नंबर-1 आएंगे. यानी बाबर आजम ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा करने की बात कही थी.

Advertisment
Advertisment

इतना ही नहीं उन्होंने अपने खिलाड़ियो के बारे मे बात करते हुए कहा कि मुझे खुद से ज्यादा अपने टीम के खिलाड़ियों पर भरोसा है.

यह भी पढ़ें-इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! धोनी का चेला बना कप्तान, तो कोहली के खास दुश्मन की हुई वापसी

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki