बाबर आज़म (Babar Azam) की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम ने सुपर-4 का अभियान बेहतरीन तरीके से शुरू किया है। बाबर एंड कंपनी ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया है। हालांकि इस टीम को हराकर पाकिस्तान के कप्तान थोड़े घमंड में चूर होते दिखाई देते हैं। उनका दावा है कि वो भारत को यूं हरा देंगे।
बता दें कि इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की थी और 38.4 ओवर में 193 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 39.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाकर मैच को जीत लिया।
भारत को हराने का ख्वाब देख रहे हैं बाबर आज़म
दरअसल, एशिया कप 2023 का सुपर 4 का पहला मुकाबला बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेला गया जहाँ बाबर एंड कंपनी ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के बाद कप्तान बाबर ने मैच प्रेजेंटेशन के दौरान ये इशारो-इशारों में ये कहने की कोशिश की कि वो टीम इंडिया को आसानी से हरा देंगे।
10 सितंबर को होने वाले मैच को लेकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने कहा,
”यह जीत हमें आत्मविश्वास देगी, हम बड़े मैच के लिए हमेशा तैयार हैं। हम अगले मैच में अपना 100% देंगे।”
वहीं, मैच जीतने पर उन्होंने कहा,
”आज बहुत ज्यादा गर्मी थी लेकिन पूरा श्रेय तेज गेंदबाजों को। पहले शाहीन और फिर हारिस रऊफ. हमने फहीम को चुनने की योजना बनाई क्योंकि हमने यहां की पिचें देखीं, उस पर घास थी और हमें वह पसंद भी है। जब हम यहां खेलते हैं तो हमेशा फैंस हमारा समर्थन करते हैं और मुझे उम्मीद है कि उन सभी ने इस मैच का आनंद लिया।”
बता दें कि रविवार को भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होगी। ये मुकाबला श्रीलंका के कोलम्बो में खेला जाएगा।
रिज़वान-इमाम और रउफ रहे जीत के हीरो
गौरतलब है कि इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से जीत के हीरो मोहम्मद रिज़वान, इमाम उल हक़ और हारिस रउफ रहे। पहले गेंदबाजी करते हुए रउफ के आगे बांग्लादेशी बल्लेबाज सरेंडर करते चले गए। इस मैच में रउफ ने 4 विकेट चटकाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी पाक टीम की तरफ से इमाम उल हक और मोहम्मद रिज़वान ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलाई।
दोनों बल्लेबाजों अर्धशतकीय पारी खेली। इमाम ने 84 गेंदों में 5 चौके-4 छक्के की मदद से 78 रन बनाए। वहीं, रिज़वान 79 गेंदों में 1 छक्का-7 चौके की मदद से 63 रन बनाकर नाबाद रहे।