Babar Azam
Babar Azam

Babar Azam: इस समय बीसीसीआई (BCCI) की मेजबानी में वर्ल्डकप (World Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट को आयोजित किया जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मैच दर्शकों के लिए फुल पैसा वसूल साबित हो रहा है। अगर टूर्नामेंट की मौजूदा पॉइंट्स टेबल को देखा जाए तो उसके अनुसार, टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल के लिए आसानी के साथ क्वालिफ़ाई कर चुकी हैं। वहीं चौथे पोजीशन के लिए न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और पाकिस्तान की टीम के बीच जद्दोजहद चल रही है। लेकिन इनमें से सिर्फ पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर सकती हैं, वहीं अफगानिस्तान की टीम के लिए सफर बहुत अधिक मुश्किल लग रहा है।

अभी हाल ही में खबर आई है कि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने पॉइंट्स टेबल में अपनी जगह को पुख्ता करने के लिए एक बड़ी चाल चली है। बाबर इस चाल को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में लागू करने का विचार सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के खिलाफ मैच में इस प्लान को लेकर उतर सकते हैं बाबर आजम

Haris Rauf
Haris Rauf

पाकिस्तान की टीम का इस टूर्नामेंट में सफर उतार चढ़ाव से भरा हुआ है, अब अगर पाकिस्तान की टीम को सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करना है तो उसे खुद के मैच को बड़े अंतर से जीत के साथ दूसरों की जीत और हार के ऊपर निर्भर है। पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में बड़े मैच से जीतने की जरुरत है।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए बाबर आजम (Babar Azam) इस मैच की प्लेइंग 11 में कई बड़े बदलाव कर सकते हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Criket Team) इंग्लैंड के खिलाफ मैच में हारिस रऊफ, सलमान अली आगा और हसन अली जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

इंग्लैंड के खिलाफ मैच पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस मैच की प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव करते हुए दिखाई दे सकते हैं। कई सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि, इंग्लैंड के खिलाफ मैच की प्लेइंग 11 में जमान खान, मोहम्मद नवाज और शादाब खान जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है।

इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग 11

बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सउद शकील, इफ्तिकार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, जमान खान, मोहम्मद वसीम जूनियर और शाहीन शाह अफरीदी।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – वर्ल्ड कप खेल रहे इन 5 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत, IPL 2024 में बनने जा रहे करोड़पति!

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...