Babar Azam World Cup 2023

Babar Azam: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन भारत की मेजबानी में भारत में हुआ है जिस वजह से पाकिस्तानी टीम को भारत आना पड़ा है और पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) पुरे 7 सालों के बाद भारत आई है। जिस वजह से सभी फैंस को उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें थीं मगर अभी तक पाकिस्तान टीम ने कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) की अगवाई में कुछ खास कमाल नहीं किया है।

हालांकि अब बाबर आज़म (Babar Azam) ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है जिसके चलते उन्होंने साउथ अफ्रीका के साथ होने वाले मुकाबले से पहले प्लेइंग 11 में काफी बड़ा बदलाव करते हुए 4 खिलाड़ियों को बुलावा भेजा है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वो सभी खिलाड़ी कौन हैं जिन्हें बाबर प्लेइंग 11 में मौका देने जा रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

साउथ अफ्रीका के साथ मुकाबले से पहले Babar Azam की बड़ी साजिश

Babar Azam World Cup 2023

वर्ल्ड कप 2023 के 26वें मुकाबले में पाकिस्तान टीम का सामना साउथ अफ्रीकी टीम से होने वाला है, जिन्होंने अब तक इस वर्ल्ड कप में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जिसको ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने अपनी प्लेइंग 11 में काफी बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार बाबर ने साउथ अफ्रीका के साथ होने वाले मुकाबले से पहले ही अपनी प्लेइंग 11 को फिक्स कर लिया है, जिसके चलते उन्होंने इमाम उल हक़ और शादाब खान को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाक की प्लेइंग 11

रिपोर्ट्स के अनुसार सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक की जगह फखर जमां को मौका मिलेगा। वहीं उपकप्तान शादाब खान की जगह मोहम्मद नवाज को मौका दिया जाएगा। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा उसामा मीर की जगह सलमान अली आगा और हसन अली की जगह वसीम जूनियर को मौका मिलने वाला है। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन पाकिस्तान टीम को अगर जीत दर्ज करना है तो उसे प्लेइंग 11 में बदलाव करने की काफी जरुरत है।

Advertisment
Advertisment

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग 11 – अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सौद शकील, मोहम्मद नवाज, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ 3 दिन पहले ही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान! सूर्या समेत 3 खिलाड़ियों की छुट्टी, हार्दिक सहित ये तीन खिलाड़ी वापस