Babar Azam
Babar Azam

Babar Azam: इन दिनों भारतीय सरजमीं पर वर्ल्डकप (World Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हार एक मुकाबला बहुत ही रोमांचक साबित हुआ है। वर्ल्डकप ग्रुप स्टेज के पड़ाव को पार कर चुका है और अब आगामी मुकाबले नॉक आउट के रूप में होंगे। वर्ल्डकप नॉकआउट मुकाबलों के लिए चार टीमों, टीम इंडिया, दाक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने आसानी के साथ क्वालिफ़ाई कर लिया है।

इस टूर्नामेंट में दोयम दर्जों की टीमों ने एक ओर जहाँ अच्छा प्रदर्शन किया तो वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका, इंग्लैंड और पाकिस्तान क्रिकेट टीम जैसी प्रतिष्ठित टीमों ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) जैसे ही बाहर हुई तो उनके देश के कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व खिलाड़ियों ने अपनी टीम की जमकर आलोचना की है।

पाकिस्तान टीम की इस बुरी हालत के लिए सभी जिम्मेदार हैं, लेकिन टीम के इस खराब प्रदर्शन का ठीकरा कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के सिर फोड़ा जा रहा है। कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा हुआ है कि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम पाकिस्तान पहुंचते ही अपने कप्तानी के पद से इस्तीफा दे सकते हैं।

जल्द से जल्द कप्तानी से इस्तीफा दे सकते हैं बाबर आजम

Babar Azam
Babar Azam

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) अपनी टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन कप्तानी के बोझ के तले बाबर आजम के निजी प्रदर्शन में भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।

इसके अलावा क्रिकेट के कई जानकार भी बता रहे हैं कि, बाबर आजम (Babar Azam) बहुत ही शानदार बल्लेबाज हैं लेकिन कप्तानी का प्रेशर हैंडल करने के चक्कर में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कप्तानी के कारण ही वो बतौर बल्लेबाज भी लगातार फेल हो रहे हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए वो जल्द से जल्द कप्तानी के पद से इस्तीफा दे सकते हैं।

बतौर कप्तान बेहद निराशाजनक रहा बाबर आजम का प्रदर्शन

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने जब टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी ली थी तो सभी को यही उम्मीद थी कि, अब टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी। लेकिन हुआ बिल्कुल विपरीत, बतौर कप्तान बाबर आजम ने टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है।

बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम वर्ल्डकप 2023 के अलावा 2 एशिया कप, 2 टी 20 वर्ल्डकप और टेस्ट चैंपियन शिप 2021-2023 में भी उन्हें अपनी ही सरजमीं पर पाकिस्तान की टीम को व्हाइट वॉश होना पड़ा था। इसके साथ ही टेस्ट दौरों में भी उन्हें लगातार असफलताओं का सामना करना पड़ा है।

इसे भी पढ़ें – सेमीफाइनल से ठीक पहले भारतीय फैंस के लिए आई बुरी खबर, टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...