Posted inक्रिकेट (Cricket)

BBL से बाहर हुए हुए बाबर आज़म, फैंस ने कहा उपरवाले का शुक्रिया

Babar Azam

Babar Azam out of Big Bash League 2025 : ऑस्ट्रेलिया की चर्चित टी20 लीग बिग बैश लीग 2025-26 से पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म (Babar Azam) का बाहर होना टूर्नामेंट के सबसे बड़े घटनाक्रमों में से एक बन गया है। सिडनी सिक्सर्स के लिए खेल रहे बाबर आज़म को चैलेंजर फ़ाइनल से ठीक पहले टीम छोड़नी पड़ी, जिसकी पुष्टि खुद फ्रेंचाइज़ी ने की।

इस फैसले के पीछे वजह कोई चोट या अनुशासनात्मक मामला नहीं, बल्कि पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम की ड्यूटी रही। बाबर के बाहर होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई, जहां एक वर्ग ने उनके फैसले को सराहा तो वहीं कई फैंस ने उनके प्रदर्शन को लेकर राहत की सांस ली।

चैलेंजर फ़ाइनल से पहले सिडनी सिक्सर्स को बड़ा झटका

सिडनी सिक्सर्स को यह झटका उस समय लगा जब टीम बिग बैश लीग के चैलेंजर फ़ाइनल में होबार्ट हरिकेन्स से भिड़ने वाली थी। यह मुकाबला फाइनल का टिकट हासिल करने के लिहाज़ से बेहद अहम था, जहां जीतने वाली टीम को पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ खिताबी मुकाबला खेलना था।

बाबर आज़म (Babar Azam) का अचानक बाहर होना सिक्सर्स की प्लानिंग पर असर डालने वाला माना गया, क्योंकि वह पूरे सीज़न टीम के साथ ओपनिंग कर रहे थे। हालांकि टीम मैनेजमेंट पहले से जानता था कि राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण बाबर का उपलब्ध रहना सीमित समय के लिए ही है।

राष्ट्रीय ड्यूटी के आगे BBL पीछे

बाबर आज़म (Babar Azam) ने एक वीडियो संदेश के ज़रिए साफ किया कि उन्हें पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम के बुलावे पर तुरंत लौटना पड़ा है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज़ खेलनी है, जिसकी शुरुआत 29 जनवरी से होनी है। इसी सीरीज़ की तैयारियों के चलते बाबर ने बिग बैश लीग को अलविदा कहा।

अपने संदेश में उन्होंने सिडनी सिक्सर्स के फैंस, कोचिंग स्टाफ और साथी खिलाड़ियों का धन्यवाद किया और कहा कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में मिला समर्थन उनके लिए हमेशा यादगार रहेगा। बाबर के इस बयान से यह साफ हो गया कि उनके लिए राष्ट्रीय टीम हमेशा प्राथमिकता रहेगी।

बिग बैश में Babar Azam का प्रदर्शन और आलोचना

अगर प्रदर्शन की बात करें तो बाबर आज़म (Babar Azam) का यह सीज़न उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। उन्होंने 11 मैचों में सिर्फ 202 रन बनाए, वो भी 103.06 की स्ट्राइक रेट से। टी20 क्रिकेट के मौजूदा दौर में यह स्ट्राइक रेट लगातार सवालों के घेरे में रहा। उनके बल्ले से केवल तीन छक्के निकले और दो अर्धशतक आए।

आंकड़े बताते हैं कि बिग बैश के इतिहास में 200 से ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में बाबर सबसे कम स्ट्राइक रेट वाले खिलाड़ी बन गए हैं। यही वजह रही कि कई ऑस्ट्रेलियाई फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स उनके बाहर होने को टीम के लिए नुकसान से ज़्यादा राहत के तौर पर देखने लगे।

फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया और आगे की राह

बाबर आज़म के बाहर होते ही सोशल मीडिया पर “उपरवाले का शुक्रिया” जैसे ट्रेंड्स देखने को मिले, जो उनके आलोचकों की मानसिकता को दिखाते हैं। वहीं उनके समर्थकों का मानना है कि बाबर जैसी क्लास वाला बल्लेबाज़ किसी भी टीम के लिए मूल्यवान होता है, भले ही उसका फॉर्म अस्थायी रूप से खराब हो।

अब बाबर का पूरा फोकस पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली घरेलू टी20 सीरीज़ पर रहेगा, जहां उनके प्रदर्शन पर नज़रें टिकी होंगी। बिग बैश लीग भले ही उनके लिए यादगार न रही हो, लेकिन अंतरराष्ट्रीय मंच पर खुद को फिर साबित करने का मौका उनके सामने मौजूद है।

ये भी पढ़े : एक बार फिर RCB के चैंपियन बनने का मौका, इस दिन खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

FAQS

बिग बैश लीग 2025-26 में बाबर आज़म किस टीम के लिए खेल रहे थे?

सिडनी सिक्सर्स

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!