Babar Azam
Babar Azam

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली है और इस सीरीज में टीम की कप्तानी बेहतरीन बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) कर रहे थे। बाबर आजम की बतौर कप्तान इस सीरीज में वापसी हुई है और अब वही टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई इस सीरीज में बाबर आजम (Babar Azam) का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है और इसी वजह से जब पत्रकारों ने इनसे सवाल किया तो इन्होंने विवादित बयान दिया है। बाबर आजम ने कहा कि, मैं चाहे जैसा भी प्रदर्शन करूं प्लेइंग 11 से कभी बाहर नहीं जाऊंगा।

Babar Azam नहीं जाएंगे प्लेइंग 11 बाहर

Babar Azam

बीते दिन खेले गए मैच में मिली जीत के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) जब प्रेस कॉन्फ्रेंस पर आए तो पत्रकारों ने वहाँ पर उनसे उनकी फॉर्म को लेकर सवाल किया और इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि, खराब फॉर्म के साथ आप प्लेइंग 11 में कैसे रह सकते हैं?

इसका जवाब देते हुए बाबर आजम (Babar Azam) ने कहा कि, मैं टीम का कप्तान हूँ और मैदान में बेहतरीन फैसले लेने के लिए मुझे प्लेइंग 11 का हिस्सा रहना पड़ेगा। अगर मैं प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाया तो फिर एक कप्तान के तौर पर फैसले कैसे ले पाऊँगा।

इस सीरीज में फेल हुए हैं Babar Azam

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई इस सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं और इसी वजह से अब उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है। बाबर आजम की बल्लेबाजी को देखने के बाद सभी एक्सपर्ट्स भी यह कह रहे हैं कि, बाबर आजम बहुत ही आउटडेटेड क्रिकेट खेलते हैं।

इस सीरीज में बल्लेबाजी करते हुए 5 मैचों 4 पारियों में बाबर आजम (Babar Azam) ने 31.25 की औसत से 125 विकेट अपने नाम किए हैं। बाबर के इसी प्रदर्शन की वजह से कहा जा रहा है कि, आगामी T20 World Cup में भी उनकी जगह बनती हुई नहीं दिखाई दे रही है।

हाल ही में कप्तान नियुक्त हुए हैं Babar Azam

बेहतरीन पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आजम (Babar Azam) एक लंबे समय अंतराल तक टीम की कप्तानी कर रहे थे लेकिन क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 में मिली करारी शिकस्त के बाद मैनेजमेंट ने इनसे कप्तानी छीनते हुए इनकी जगह पर शाहीन शाह अफ़रीदी को टीम का कप्तान बनाया था। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ साल के शुरुआत में खेली गई सीरीज में बुरी तरह से फेल हुए थे। इसी वजह से इस सीरीज के शुरू होने से पहले इन्हें कप्तान नियुक्त किया गया है।

इसे भी पढ़ें –अजीत अगरकर नहीं बल्कि ये दिग्गज करेगा टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चयन, सबकुछ इन्ही के हाथों पर 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...