Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

भारत से हार के बाद बाबर आज़म ने उठाया कड़ा कदम, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच छोड़ी पाक टीम की कप्तानी!

Babar Azam

Babar Azam: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के दौरान पाकिस्तान टीम में भारी उथल पुथल मच गया है। दरअसल टीम इंडिया के हाथों बीते दिन मिली हार के बाद बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली इस टीम को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

इस टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों से खिलाड़ियों के इंटेंट से लेकर उनकी फिटनेस व कौशल पर भी काफी सारे सवाल उठा रहे हैं। कुछ ने तो बाबर को कप्तानी से हटने के लिए भी कह दिया। लिस्ट में पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मिलक (Shoaib Malik) का भी नाम शामिल है। उन्होंने अपने एक हालिया बयान से सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। आइए विस्तार से पूरा वाकया जानते हैं।

Babar Azam छोड़ेंगे पाकिस्तान टीम की कप्तानी

Babar Azam
Babar Azam

बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम का इस विश्व कप अभी खाता नहीं खुला है। दरअसल अब तक इस टीम ने कुल दो मुकाबले खेले हैं। अमेरिका के पहले मैच में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरे मैच में भारतीय टीम ने इस टीम को बुरी तरह पटखनी दे दी थी।

इसके बाद तो बाबर (Babar Azam) और पाक टीम के खिलाफ उनके फैंस और पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने मोर्चा खोल दिया। बीते दिन एक कार्यक्रम के दौरान शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने तो बाबर आजम को कप्तानी से हटने के लिए कह दिया। दरअसल उन्होंने बातचीत के दौरान कहा,

“पता नहीं किसने बाबर से बोला हुआ है कि कप्तान के पद पर बने रहो। मैं ये काफी समय से कह रहा हूं कि उन्होंने कप्तानी बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए। देखिए आप एक क्लास प्लेयर हैं। आपकी क्लास तभी बाहर आएगी, जब आपके ऊपर अतिरिक्त जिम्मेदारी न हो। कप्तानी से दूर रहेंगे तो अच्छा रहेगा।”

यहां देखें वीडियो:

स्ट्राइक रेट को लेकर भी उठाए सवाल

हाल ही में पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़कर ये मुकाम हासिल किया। हालांकि क्रिकेट जगत में उनके स्ट्राइक रेट को लेकर काफी सवाल उठाए जाते हैं।

बाबर ने टी20 क्रिकेट में 121 मैचों में 40.80 की औसत से 4080 रन ठोके हैं। हालांकि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट केवल 129.77 का रहा है। शोएब मलिक (Shoaib Malik) इसपर भी बाबर को घेरने से पीछे नहीं हटे। दरअसल उन्होंने कहा,

“बाबर के स्ट्राइक रेट पर अक्सर बात होती रहती है। हालांकि भारत के खिलाफ लक्ष्य बड़ा नहीं था। उन्हें बस विकेट पर टिककर आखिर तक बैटिंग करने की जरूरत थी। मगर उस मैच में वह अपना स्ट्राइक रेट सुधारने चले गए।”

 

यह भी पढ़ें: सुपर 8 से पहले नई 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, दुबे-जडेजा-अर्शदीप बाहर, तो इन 3 खिलाड़ियों की अगरकर ने कराई सरप्राइज एंट्री

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!