Posted inक्रिकेट, क्रिकेट न्यूज़

PSL में बाबर के खिलाड़ी ने लपका “सुपरमैन” कैच, बाउंड्री से कुछ ही इंच भीतर गेंद को लपका, वीडियो हुआ वायरल

babar-azam-team-player-took-a stunning superman-catch-in-psl-video-went-viral

PSL : कल (05 मार्च) को पाकिस्तान सुपर लीग के इस संस्करण का 21वां मुक़ाबला रावलपिंडी के मैदान पर मुल्तान सुल्तान और पेशावर ज़ल्मी के बीच में खेला गया. इस मुक़ाबले में बाबर आज़म (Babar Azam) की कप्तानी वाली टीम पेशावर ज़ल्मी ने मोहम्मद रिज़वान की टीम मुल्तान सुल्तान (Multan Sultan) को 4 रनों से मात दी.

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के इस मुक़ाबले में पेशावर जल्मी को न सिर्फ जीत मिली बल्कि इस मुक़ाबले में बाबर आज़म की टीम में खेल रहे इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने सुपरमैन के अंदाज़ में एक ऐसा कैच पकड़ा. जिसके बाद से बाबर आज़म (Babar Azam) के टीम में खेलने वाले इस खिलाड़ी की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

PSL में आसिफ अली ने लपका हैरतअंगेज़ कैच

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के इस सीजन में हुए 21वें मुक़ाबले में पेशावर जाल्मी की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए थे. 205 रन के टारगेट का पीछा करते हुए मुल्तान सुल्तान की टीम ने अपनी पारी के 11वे के अंत तक 86 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था. मुल्तान सुल्तान के पारी के 12वे ओवर में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ डेविड मलान (David Malan) ने एक जमाल खान की गेंद पर फ्लिक शॉट खेला.

शॉट को पहली नज़र में देखकर ऐसा लग रहा था कि यह शॉट सीमा रेखा के पार चला जाएगा लेकिन पेशावर जल्मी के खिलाड़ी आसिफ अली ने बाउंड्री लाइन में अहम मौके पर जंप मारकर गेंद को कैच कर लिया. जिसको देखने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि यह इस पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का सबसे बेहतरीन कैच है. अगर आप भी उस कैच की वीडियो क्लिप देखना चाहते है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते है.

बल्ले से फ्लॉप रहे आसिफ अली

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए खेल चुकी आसिफ अली (Asif Ali) जिन्होंने कल रावलपिंडी के मैदान पर इस संस्करण का वन ऑफ़ द बेस्ट मैच पकड़ा. इसी मुक़ाबले में पेशावर जल्मी के लिए नंबर 6 पर बल्लेबाज़ी करते हुए आसिफ अली ने 10 गेंदों पर मात्र 11 रन बनाए और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज़ क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) की गेंद पर यासिर खान को कैच पकड़ाकर चलते बने.

यह भी पढ़ें: जिम्बाव्बे को फिसड्डी टीम समझकर चुनी गई 17 सदस्यीय टीम इंडिया, पृथ्वी शॉ कप्तान, तो 5 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू

इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ खास नहीं है आसिफ अली के आंकड़े

PSL

32 वर्षीय पाकिस्तानी खिलाड़ी आसिफ अली (Asif Ali) ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए इंटरनेशनल करियर की शुरुआत में की थी. इंटरनेशनल क्रिकेट में आसिफ अली ने पाकिस्तान की टीम ने 21 वनडे और 58 टी20 मुक़ाबले खेले है.

आसिफ अली ने पाकिस्तान (Pakistan) के लिए खेले 21 वनडे मुक़ाबलों में 25.46 की साधारण औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 382 रन बनाए है वहीं टी20 फॉर्मेट में खेले 58 मुक़ाबलों में 577 रन बनाए है. आसिफ अली (Asif Ali) ने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी मुक़ाबला साल 2023 में चीन में हुए एशियन गेम्स के दौरान खेला था.

इसे भी पढ़ें – पांचवे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-XI, सिराज-पाटीदार की हुई छुट्टी, बुमराह के साथ इस युवा को किया शामिल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!