पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान और मौजूदा समय में टीम के टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक बाबर आजम (Babar Azam) को उनके हालिया प्रदर्शन के आधार पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में टीम की बड़े टूर्नामेंट को हार चुकी है और इसी वजह से अब इनकी कप्तानी के ऊपर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। बाबर आजम बड़ी टीमों के खिलाफ रन बनाने में लगातार असफल हो रहे हैं और इसी वजह से इनहने ट्रोल किया जा रहा है। लेकिन अब खबर आ रही है कि, जल्द ही बाबर आजम (Babar Azam) के स्ट्राइक रेट और औसत में इजाफा होने जा रहा है।
पसंदीदा टीम के साथ मैच खेलने उतरेंगे Babar Azam
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को टेक्निकल बल्लेबाज माना जाता है और कहा जाता है कि, ये रन तो बना लेते हैं मगर स्लो स्ट्राइक रेट की वजह से इन्हें अक्सर ही ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। इसी बीच अब बाबर आजम से जुड़ी हुई एक ऐसी खबर आई है जिसे सुनकर सभी समर्थक मायूस हो गए हैं। दरअसल बात यह है कि, बाबर आजम को उनकी पसंदीदा टीम जिम्बाब्वे से ओडीआई और टी20 की सीरीज खेलनी है। इसी वजह से सभी समर्थक खुश नजर आ रहे हैं कि, इनका रिकॉर्ड पहले से बेहतर होगा।
नवंबर में पाकिस्तान जाएंगे Babar Azam
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के बारे में कहा जा रहा है कि, इनकी अगुआई में पाकिस्तान की टीम 3 टी20 और 3 ओडीआई मैचों की सीरीज खेलने के लिए जिम्बाब्वे के दौरे पर जाएगी। यह दौरा पाकिस्तान के लिए बहुत अधिक खास होने वाला है क्योंकि इस दौरे पर पाकिस्तान की टीम के खिलाड़ी अपने रिकॉर्ड को बेहतर करने की कोशिश करेंगे। 24 नवंबर से 5 दिसंबर के दरमियान पाकिस्तान की टीम जिम्बॉब्वे के खिलाफ ओडीआई और टी20 की सीरीज खेलते हुए दिखाई देगी।
Pakistan will tour Zimbabwe for a 3 match ODI and a T20i series.
– The series starts from 24th November. pic.twitter.com/yUKhc6M5UF
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 5, 2024
कुछ इस प्रकार हैं Babar Azam के आकड़े
अगर बात करें पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) के जिम्बाब्वे के खिलाफ आकड़ों की तो इनके आकड़े बेहद ही शानदार रहे हैं। इन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए 7 टी20 मैचों की 6 पारियों में 38.66 की औसत और 124.06 के स्ट्राइक रेट से 232 रन बनाए हैं। वहीं ओडीआई क्रिकेट की बात करें तो इन्होंने अपने ओडीआई करियर में खेले गए 9 मैचों की 8 पारियों में 114.75 की औसत से 459 रन बनाए हैं।
इसे भी पढ़ें – रोहित परमानेंट कप्तान, केएल राहुल उपकप्तान, श्रीलंका ODI सीरीज के लिए ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया