Babar Azam
Babar Azam

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) इस समय बुरे दौर से गुजर रहे हैं। बाबर आजम को जब से पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है तभी से बतौर बल्लेबाज भी इनका प्रदर्शन गिर गया है। बाबर आजम को पहली मर्तबा साल 2019 में टीम के साथ एक कप्तान के तौर पर जोड़ा गया था और तभी से टीम और इनका डाउनफाल शुरू हो गया है।

बतौर कप्तान पाकिस्तान को बाबर आजम (Babar Azam) बड़ी टीमों के खिलाफ मैच को जिताने में असफल हुए हैं और अब इनके लिए एक और बड़ी खबर आई है। दरअसल बात यह है कि, बाबर आजम के भाई ने अब दूसरे देश की तरफ से खेलने का फैसला कर लिया है।

Advertisment
Advertisment

Babar Azam के भाई ने किया इस टीम से खेलने का फैसला

Shan Masood

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के मुंह बोले भाई को जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम में जगह नहीं दी गई तो फिर इस खिलाड़ी ने अब दूसरे देश की तरफ से खेलने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मैनेजमेंट की नजरंदाजी से तंग आकर पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान शान मसूद (Shan Masood) ने अब इंग्लैंड की डोमेस्टिक टीम से खेलने का फैसला किया है। इस खबर के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।

यॉर्कशायर के लिए खेल रहे हैं Shan Masood

पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान शान मसूद (Shan Masood) इस समय इंग्लैंड में खेली जा रही रॉयल लंदन कप टूर्नामेंट में खेल रहे हैं और वो यॉर्कशायर टीम का हिस्सा हैं। शान मसूद को यॉर्कशायर की मैनेजमेंट के द्वारा टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है और बतौर कप्तान इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, शान मसूद को पाकिस्तान की मैनेजमेंट के द्वारा सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में ही प्राथमिकता दी जाती है। इसके अलावा इन्हें अन्य टीमों से बाहर किया जा रहा है।

Advertisment
Advertisment

कुछ इस प्रकार है शान मसूद का लिस्ट ए करियर

अगर बात करें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक शान मसूद के लिस्ट ए करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 119 मैचों की 117 पारियों में 54.38 की औसत और 83.43 की स्ट्राइक रेट से 5384 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 15 शतकीय और 32 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।

इसे भी पढ़ें – गंभीर ने सच किया अर्जुन का सपना, तो इन 5 युवाओं को भी दिया डेब्यू का मौका, न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...