PSL 2024: पाकिस्तान में चल रहे पाकिस्तान सुपर लीग 2024 का बीते दिन फाइनल मुकाबले खेला गया। मुल्तान सुल्तान और इस्लामाबाद युनाइटेड इस मैच में आमने-सामने थी। इस्लामाबाद की टीम ने इस रोमांचक मैच को 2 विकेटों से जीत लिया। इसी के साथ उन्होंने पीएसएल 2024 (PSL 2024) की ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली। हालांकि मैच के दौरान एक हैरतअंगेज वाकया हुआ जिसने सबको हिलाकर रख दिया। दरअसल लाइव मैच के दौरान इस्लामाबाद के खिलाड़ी सिगरेट पीते हुए पाए गए। इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
PSL 2024 में सिगरेट पीता हुआ पाया गया खिलाड़ी

क्रिकेट इतिहास में कई घटनाएं ऐसी हुई हैं, जिसने जेंटलमैन गेम कहे जाने वाले इस खेल को शर्मसार कर दिया। चाहे वो खिलाड़ी द्वारा की गई मैच फिक्सिंग हो, या कोई भयानक लड़ाई, इन घटनाओं से इस खेल की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। मुल्तान सुल्तान और इस्लामाबाद युनाइटेड के बीच पिछले रोज़ पीएसएल 2024 (PSL 2024) के दौरान एक ऐसी ही शर्मनाक घटना हुई। दरअसल इस्लामाबाद के खिलाड़ी इमाद वसीम मुल्तान की बैटिंग के समय ड्रेसिंग रूम में बैठकर सिगरेट पीते हुए दिखे। इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
WTF ??
IMAD WASIM SMOKING
After taking Fifer #imadwasim #PSLFinal #IUvsMS #MSvsIU pic.twitter.com/IBt7rFLEiV— Qaree (@Bunny420420) March 18, 2024
यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन 17 खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया उड़ान भरेगी टीम इंडिया
बाबर आजम को लेकर भी हुआ था विवाद
इमाद वसीम (Imad Wasim) इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल बीते दिन यह पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग 2024 (PSL 2024) के फाइनल मुकाबले में सिगरेट पीते हुए दिखाई दिए। जैसे ही इस वाकये का वीडियो वायरल हुआ, फैंस उनको जमकर बुरा भला कहने व ट्रोल करने में लग गए। बता दें कि इस संस्करण के कई मैचों के दौरान दर्शकों ने उन्हें बाबर आजम (Babar Azam) का नाम लेकर चिढ़ाया था। गौरतलब है कि इमाद अक्सर बाबर के बैटिंग स्ट्राइक रेट को लेकर उनकी आलोचना करते हैं।
फाइनल में टीम के लिए किया जबरदस्त प्रदर्शन
पाकिस्तान सुपर लीग 2024 (PSL 2024) के फाइनल में इस्लामाबाद युनाइटेड ने मुल्तान सुल्तान को करारी शिकस्त दे दी। उन्होंने इस सीजन का खिताब भी अपने नाम कर लिया। इस जीत में उनके हीरो ऑलराउंडर इमाद वसीम रहे। बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज ने विरोधी टीम के बल्लेबाजों पर कहर बरपा दिया। उन्होंने अकेले ही पांच खिलाड़ियों का शिकार किया। उनके गेंदबाजी स्पेल पर नजर डालें तो इमाद ने 4 ओवर की गेंदबाजी के दौरान महज 23 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इसके चलते मुल्तान बड़ा स्कोर नहीं बना सकी।
कुछ ऐसा रहा मुकाबले का लेखा-जोखा
कराची के मैदान पर बीते 18 फरवरी को मुल्तान सुल्तान और इस्लामाबाद युनाइटेड पीएसएल 2024 (PSL 2024) का फाइनल खेलने उतरी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई मुल्तान की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 159 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में इस्लामाबाद की टीम ने 2 विकेट से इस मैच को जीत लिया। आखिरी गेंद पर उन्हें जीत के लिए एक रन चाहिए थे। क्रीज पर मौजूद हुनैन शाह ने चौका जड़ अपनी टीम को एक यादगार जीत दिला दी।
यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना ने RCB को चैंपियन बनाकर विराट कोहली को दी टेंशन, अब IPL 2024 में होगा करो और मरो का मुकाबला