पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam)की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में की जाती है। उन्होंने (Babar Azam)अपने करियर में कई ऐतिहासिक पारियां खेली है। उनके नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज है। उन्होंने (Babar Azam)कई देशों के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी की है। ऐसा ही कुछ उन्होंने(Babar Azam) न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए किया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने गेंदबाजों को जमकर धोया था।
बाबर आजम की तूफानी पारी
बात 2023 की है, जब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 मुकाबला खेला जा रहा था। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान ने 38 रनों से ये मुकाबला जीता था। इस मैच में बाबर आजम (Babar Azam)ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली थी। बाबर आजम (Babar Azam)ने 58 गेंदों में 101 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 174.13 रहा था। बाबर आजम (Babar Azam)ने अपनी इस धमाकेदार पारी में 11 चौके और 3 छक्के लगाए थे।
न्यूजीलैंड की टीम इतने ही रनों पर सिमटी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए थे। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 154 ही बना सकी थी। इस मुकाबले को पाकिस्तान ने 38 रनों से जीता था। इस मैच के हीरों बाबर आजम(Babar Azam) रहे थे। उनकी 101 रन की धमाकेदार पारी की बदौलत ये मुकाबला जीता था।
बाबर आजम का क्रिकेट करियर
बाबर आजम (Babar Azam)ने 2015 में पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने(Babar Azam) तब से पाकिस्तान के लिए 47 टेस्ट, 92 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय और 99 ट्वेंटी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। बाबर आजम (Babar Azam)को उनके शांत और संयमित स्वभाव के लिए जाना जाता है। उनके नाम कई रिकॉर्ड हैं, जिनमें एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में सबसे तेज 2,000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी शामिल है। उन्होंने (Babar Azam)2021 में आईसीसी मेन्स वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता। वह अप्रैल 2021 के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ के विजेता थे।