Babar Azam

Babar Azam : पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 का संस्करण एक कप्तान और एक खिलाड़ी के तौर पर बेहद ही साधारण रहा है.

बाबर आज़म (Babar Azam) की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम सुपर 8 के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई. ऐसे में अब मीडिया में यह रिपोर्ट्स आ रही है कि पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आज़म भरी जवानी में संन्यास का ऐलान कर सकते है और अब कभी भी पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे.

Advertisment
Advertisment

बाबर आज़म ले सकते है टी20 इंटरनेशनल से संन्यास

Babar Azam

पाकिस्तान के मौजूदा वाइट बॉल फॉर्मेट के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) टी20 फॉर्मेट में टॉप 3 रन गेटर में एक से है. पाकिस्तान के लिए खेले अब तक खेले 122 मुक़ाबलों में बाबर ने 40 से अधिक की औसत और 130 से कम की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 4113 रन बनाए है लेकिन बीते कुछ समय से बाबर आज़म (Babar Azam) के टी20 फॉर्मेट में खेलने के एप्रोच को लेकर सवाल उठाए जा रहे है. जिस वजह से अब ऐसा माना जा रहा है कि बाबर आज़म 29 वर्ष की उम्र इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते है.

वनडे और टेस्ट क्रिकेट में लगाना चाहेंगे अधिक ध्यान

पाकिस्तान क्रिकेट में मौजूदा समय में बाबर आज़म (Babar Azam) से बड़ा बल्लेबाज़ मौजूद ही नहीं है. ऐसे में बाबर आज़म टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद पाकिस्तान के लिए वनडे और टेस्ट क्रिकेट में अधिक लगाना चाहेंगे. जिससे बाबर आज़म पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सबसे बड़े मैच विनर बन पाए.

टी20 फॉर्मेट में इस दिग्गज को मिल सकती है टीम की कप्तानी

बाबर आज़म (Babar Azam) अगर टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर देते है तो बाबर आज़म की जगह इस फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम की कप्तानी उनके साथ खिलाड़ी मोहम्मद रिज़वान कर सकते है. मोहम्मद रिज़वान के कप्तान के तौर पर प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने अपनी कप्तानी में कराची किंग्स के लिए ख़िताब जीता हुआ है.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : रोहित-जायसवाल करेंगे ओपनिंग, कोहली खेलेंगे नंबर-3, अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान