44 गेंद और 105 रन, बाबर ने तूफानी शतक जड़ मचाया कोहराम, ODI में खड़ा किया 439 रनों का पहाड़ 1

हॉन्‍गकॉन्‍ग क्रिकेट टीम (Hong Kong Cricket Team) के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में से एक बाबर हयात (Babar Hayat) एक बार फिर से धीरे धीरे फॉर्म में लौट रहे हैं और उन्होंने हाल ही में एक विध्वंसक पारी खेल सभी को चौंका दिया है। इसके पहले क्रिकेट के पंडितों और ट्रोलर्स कम्युनिटी के द्वारा बाबर हयात को खूब ट्रोल किया जा रहा था लेकिन शानदार पारी खेलकर बाबर हयात (Babar Hayat) ने सभी का मुंह बंद कर दिया है।

बाबर हयात इस समय हॉन्‍गकॉन्‍ग में एक त्रिकोणीय सीरीज में हॉन्‍गकॉन्‍ग की टीम की तरफ से खेल रहे हैं और टीम की बल्लेबाजी की पूरी जिम्मेदारी बाबर हयात के मजबूत कंधों पर है। बाबर ने इस त्रिकोणीय सीरीज में हॉन्‍गकॉन्‍ग ए के खिलाफ खेलते हुए एक शानदार शतकीय पारी खेली है। इस पारी को देखने के बाद सभी लोग उनकी सराहना कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

Babar Hayat ने जड़ा तूफ़ानी शतक

Babar Hayat
Babar Hayat

हॉन्‍गकॉन्‍ग की टीम इस वक्त हॉन्‍गकॉन्‍ग में ही एक त्रिकोणीय सीरीज में भाग ले रही है और इस त्रिकोणीय सीरीज में हाल ही में खेले गए हॉन्‍गकॉन्‍ग और हॉन्‍गकॉन्‍ग ए के बीच वनडे मैच में हॉन्‍गकॉन्‍ग के बल्लेबाज बाबर हयात (Babar Hayat) ने शानदार शतकीय पारी खेली है। इस शतकीय पारी की बदौलत ही टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँच पाई थी। हॉन्‍गकॉन्‍ग की तरफ से खेलते हुए बाबर हयात ने 44 गेदों का सामना करते हुए 4 चौकों और 10 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 105 रनों की पारी खेली है। इस पारी के दौरान बाबर हयात का स्ट्राइक रेट 200+ रहा।

Babar Hayat के दो साथी खिलाड़ियो ने भी खेली शतकीय पारी

इस त्रिकोणीय सीरीज में हॉन्‍गकॉन्‍ग की तरफ से सिर्फ बाबर हयात बस शतकवीर नहीं बने, बल्कि बाबर हयात (Babar Hayat) के दो अन्य साथी खिलाड़ियों ने भी शानदार शहकीय पारी खेली है। हॉन्‍गकॉन्‍ग की तरफ से बाबर हयात ने जहाँ 44 गेदों में 105 रन बनाए तो वहीं कप्तान निजाकत ने 104 गेंदों में नाबाद 131 रन जबकि अंश शर्मा ने 135 गेदों का सामना करते हुए 169 रन ठोंके।

कुछ ऐसा है Babar Hayat का क्रिकेट करियर

अगर बात करें बाबर हयात (Babar Hayat) के क्रिकेट करियर की तो इन्होंने हॉन्‍गकॉन्‍ग के लिए बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। बाबर हयात ने हॉन्‍गकॉन्‍ग के लिए खेलते हुए 22 ओडीआई मैचों की 22 पारियों में 39.20 की औसत से 784 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 8 अर्धशतकीय पारियाँ निकली हैं। वहीं टी 20 मैचों की बात करें तो बाबर हयात ने टी 20 क्रिकेट में खेले गए 52 मैचों की 52 पारियों में 28.61 की औसत से 2259 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 1 शतकीय और 7 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।

इसे भी पढ़ें – कप्तान रोहित शर्मा के इस एक चाल ने टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट में 106 रन से दिलाई जीत, नहीं दोहराई ये पहले टेस्ट वाली गलती

Advertisment
Advertisment

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...