Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

बैक टू बैक दो अर्धशतक, फिर भी वर्ल्ड कप 2023 का एक-एक मैच खेलने को तरसेंगे सूर्यकुमार यादव, वजह जान आप हिटमैन को कहेंगे स्वार्थी

two half centuries back to back but rohit sharma cannot give chance to suryakumar yadav in world cup 2023

World Cup : वर्ल्ड कप से कुछ दिनों पहले टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया 3 वनडे मुक़ाबलों की सीरीज खेलते हुए नज़र आ रही है. इस सीरीज में अब तक 2 वनडे मुक़ाबले खेले जा चुके है जिसमें टीम इंडिया ने केएल राहुल की कप्तानी में दोनों ही मुक़ाबलों में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.

इस सीरीज में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. इसी बीच टीम इंडिया के वर्ल्ड कप स्क्वाड में मौजूद सूर्यकुमार यादव ने भी इस सीरीज में हुए दोनों ही वनडे मुक़ाबले में अर्धशतकीय पारी खेली है लेकिन फिर भी मीडिया में ऐसी रिपोर्ट्स आ रही है कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वर्ल्ड कप 2023 में होने वाले मुक़ाबलों में सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को प्लेइंग 11 का हिस्सा न बनाकर अन्य किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल करेंगे.

वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार के लिए प्लेइंग 11 में शामिल होना होगा मुश्किल

अगर इस समय हम देखे तो वर्ल्ड कप स्क्वाड में मौजूद सभी बल्लेबाज़ों का फॉर्म शानदार नज़र आ रहा है ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के सामने यह काफी बड़ा सवाल होगा कि वो वर्ल्ड कप 2023 में किन- किन खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में शामिल करेंगे.

वर्ल्ड कप से पहले हो रहे ऑस्ट्रेलिया सीरीज में सूर्यकुमार यादव अपने बल्लेबाज़ी का दम दिखाते हुए नज़र आ रहे है लेकिन इसके बावजूद भी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सूर्यकुमार यादव की जगह टीम में ईशान किशन को शामिल करना चाहेंगे. ईशान टीम इंडिया को मिडिल ऑर्डर में एक लेफ्ट हैंड बैटर का विकल्प देते है जिसके चलते उनके प्लेइंग 11 में खेलने के चांस सूर्यकुमार यादव से काफी ज्यादा नज़र आते है.

ईशान और रोहित आईपीएल में साथ में करते है टीम के लिए ओपनिंग

ishan kishan and rohit sharma

ईशान किशन और कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए ही खेलते हुए दिखाई देते है. बीते दो वर्षों से ईशान किशन और रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए ओपनिंग बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आते है. इससे पहले रोहित अपनी कप्तानी में ईशान किशन को मिडिल ऑर्डर में खेलने का मौका देते थे.

मुंबई इंडियंस ने साल 2020 में जब अपना आखिरी आईपीएल ख़िताब जीता था उस वर्ष ईशान किशन ने मुंबई इंडियंस के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करते हुए पूरे सीजन में 550+ रन बनाए थे. ऐसे में रोहित शर्मा जानते है कि ईशान किशन नंबर 4 पर टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप में कैसा प्रदर्शन कर सकते है. इन्ही चीजों को देखते हुए सूर्यकुमार यादव के लिए वर्ल्ड कप 2023 के शुरूआती कुछ मुक़ाबलों के लिए प्लेइंग 11 के अंदर शामिल होना काफी कठिन नज़र
आ रहा है.

बैकअप विकेटकीपर का भी विकल्प देते हैं ईशान किशन

अगर रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 के मुक़ाबलों में ईशान किशन को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाते है तो वो टीम को बैकअप विकेटकीपर का भी विकल्प देते है. अगर किसी मुक़ाबले में केएल राहुल को विकेटकीपिंग के रोल से आराम चाहिए तो ऐसे में टीम मैनेजमेंट ईशान किशन को विकेटकीपिंग का रोल निभाने के लिए भी कह सकती है.

वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा ( कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, केएल राहुल ( विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह

यह भी पढ़ें-वर्ल्ड कप 2023 में भारत का पूरा शेड्यूल, जानें किस दिन, किससे भिड़ेगी टीम इंडिया, मैच वेन्यू, टाइमिंग और स्क्वॉड की पूरी जानकारी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!