IPL के 18वें सीजन में 24 अप्रैल को RCB और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से पहले राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है। उनके विकेटकीपर-कप्तान को लेकर बड़ी खबर सामने आई हैं। इस खबर ने फैंस के साथ साथ राजस्थान रॉयल्स के लिए भी टेंशन खड़ी कर दी है।
संजू सैमसन RCB के खिलाफ होने वाले मैच से हुए बाहर
दरअसल राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ होने वाले मुकाबले से बाहर हो गए हैं। दोनों टीमें गुरुवार (24 अप्रैल) को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन के 42वें मैच में आमने-सामने होंगी। हालांकि, ESPNCricinfo की रिपोर्ट के अनुसार, सैमसन टीम के साथ बेंगलुरु नहीं जाएंगे।
इसके बजाय, वह जयपुर में टीम के होम बेस पर चुनिंदा मेडिकल स्टाफ के साथ रहेंगे और चोट से उबरना जारी रखेंगे। सभी को पता है कि रॉयल्स के कप्तान ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ़ खेल में बल्लेबाजी करते हुए खुद को घायल कर लिया था। वह डगआउट में वापस लौटे, रिटायर्ड हर्ट हुए और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ़ पिछला गेम भी मिस कर दिया।
🚨 A HUGE SET-BACK FOR RAJASTHAN ROYALS 🚨
– Sanju Samson ruled out of the RCB match on April 24th. pic.twitter.com/EW0LiwvYm3
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 21, 2025
राजस्थान ने कही ये बात
आरआर ने एक बयान में कहा, “सैमसन फिलहाल रिकवरी के दौर से गुजर रहे हैं और टीम के होम बेस (जयपुर) में चुनिंदा आरआर मेडिकल स्टाफ के साथ रहेंगे। अपनी चल रही रिहैब प्रक्रिया के तहत, वह आरसीबी के खिलाफ आगामी मैच के लिए बैंगलोर नहीं जाएंगे। टीम प्रबंधन उनकी प्रगति पर बारीकी से नजर रख रहा है और उनकी वापसी के लिए खेल-दर-खेल दृष्टिकोण अपनाएगा।”
राजस्थान को दो मैचों में मिली हार
राजस्थान रॉयल्स दोनों मैच जीत की स्थिति से हार गए क्योंकि वे अंतिम ओवर में नौ रन नहीं बना पाए। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच टाई हो गया और दिल्ली ने सुपर ओवर में जीत हासिल की जबकि एलएसजी के आवेश खान ने नौ रन बचाकर अपनी टीम को दो रन से जीत दिलाई।
सैमसन की जगह इस खिलाड़ी ने की धाकड़ बल्लेबाजी
सैमसन की अनुपस्थिति में, 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने पिछले मैच में अपना आईपीएल डेब्यू किया और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इस कैश-रिच लीग में अपनी पहली गेंद पर छक्का लगाया, ऐसा करने वाले इतिहास के 10वें खिलाड़ी बन गए, और अपनी पावर-हिटिंग से प्रभावशाली दिखे। कुल मिलाकर, वैभव ने एडेन मार्करम की गेंद पर आउट होने से पहले सिर्फ 20 गेंदों पर 34 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: सारा तेंदुलकर का टूटा दिल, शुभमन गिल की हो रही शादी, KKR vs GT मैच के दौरान आई खबर