Bad news came as soon as India won the Cape Town test these 2 players got caught in doping test

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने बीते दिन (4 जनवरी) साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर उनके सबसे मजबूत किले यानी केपटाउन पर जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया। टीम इंडिया (Team India) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में केपटाउन में 7 विकेट से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। इंडियन टीम एक मात्र ऐसी एशियाई टीम बन गई है। जिसने केपटाउन में कोई टेस्ट मैच अपने नाम किया है।

मगर इसी बीच बोर्ड ने 2 खिलाड़ियों को नशीले पदार्थों के सेवन की वजह से सस्पेंड कर दिया है, जिन्हें डोपिंग टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।

Advertisment
Advertisment

केपटाउन टेस्ट जीतते ही आई बुरी खबर!

Bad news came as soon as India won the Cape Town test these 2 players got caught in doping test

दरअसल, भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में केपटाउन में टेस्ट मैच जीतकर इतिहास रच दिया है। जिस वजह से सभी फैंस काफी खुश हैं और खुश होना भी लाजमी है, क्योंकि टीम इंडिया ने इतने सालों के क्रिकेट इतिहास में पहली बार केपटाउन में कोई टेस्ट मैच अपने नाम किया है। इस टेस्ट के जीतते ही इंडियन टीम ने सीरीज को भी ड्रा पर खत्म कराया है।

इसी बीच 2 खिलाड़ियों को नशीले पदार्थों के सेवन की वजह से सस्पेंड कर टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और उनके खिलाफ करवाई भी होने जा रही है। हालांकि वो दोनों खिलाड़ी भारत के नहीं बल्कि ज़िम्बाब्वे के हैं।

जिम्बाब्वे के दो खिलाड़ियों को किया गया सस्पेंड

बता दें कि जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड (Zimbabwe Cricket Board) ने हाल ही में अपनी टीम के दो सबसे होनहार खिलाड़ियों को नशीले पदार्धों का सेवन करने की वजह से टीम से बाहर का रास्ता दिखा है और उनके खिलाफ सजा का ऐलान भी करने वाली है। बोर्ड ने तत्कालीन प्रभाव से दोनों खिलाड़ियों को सस्पेंड कर दिया है और जल्द आगे की करवाई के लिए दोनों खिलाड़ियों को बुलाने वाली है।

Advertisment
Advertisment

हालांकि अभी तक सुनवाई की तारीख का ऐलान नहीं किया है। जिन दो खिलाड़ियों को डोपिंग का दोषी पाया गया है, उनमें ब्रैंडन मावुता (Brandon Mavutha) और वेस्ली माधेवेर (Wesley Madhevar) का नाम शामिल है।

ब्रैंडन मावुता और वेस्ली माधेवेर को किया गया सस्पेंड

जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में जिन दो खिलाड़ियों को सस्पेंड किया है। उनमें ब्रैंडन मावुता और वेस्ली माधेवेर का नाम शामिल है। ब्रैंडन ने जिम्बाब्वे की ओर से 26 मैचों की 23 पारियों में 231 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 26 विकेट भी चटकाए हैं। वहीं दूसरी ओर वेस्ली ने जिम्बाब्वे की ओर से 98 मैचों की 94 पारियों में 1752 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 26 विकेट भी अपने नाम किए हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि क्या आगे बोर्ड दोनों खिलाडियों को माफ़ करेगी या नहीं।

यह भी पढ़ें: POINTS TABLE: अफ्रीका पर जीत के बाद भारत का WTC फाइनल खेलना हुआ पक्का, इस टीम से होगी खिताबी जंग