साउथ अफ्रीका: वनडे वर्ल्ड कप में अब तक 33 मुकाबले खेले जा चुके हैं. वर्ल्ड कप का 34वां मुकाबला आज लखनऊ में नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है. वहीं भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 7 मुकाबले खेले है और सभी में जीत हासिल कर वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई है.
भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने वाली है. हालांकि, उस मुकाबले से पहले एक बुरी ख़बर आ रही है. 297 विकेट लेने वाले ऑलराउंडर की हालत गंभीर हो गई है और अब सर्जरी तक की नौबत आ गई है.
बने स्टोक्स की हालत हुई गंभीर
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स काफी लंबे समय से घुटने के चोट से जुझ रहे है. घुटने में लगे चोट के वजह से बेन स्टोक्स को काफी ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ा है. बता दें कि बेन स्टोक्स को 18 महीने पर घुटने में चोट लगी थी और अब तक उस चोट के वजह से परेशान चल रहे हैं लेकिन अब उन्होंने अपने घुटने का सर्जरी कराने का फैसला कर लिया है. जी हां वर्ल्ड कप के बाद बेन स्टोक्स अपने घुटनों की सर्जरी करा लेगें और उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है.
वर्ल्ड कप के बाद कराएंगे सर्जरी
घुटने की चोट के वजह से परेशान चल रहे बेन स्टोक्स ने हाल ही में बताया है कि उन्हें सर्जरी कब करवाना है इसके बारे में सोचने के लिए काफी ज्यादा समय लग गया है लेकिन अब उन्होंने अपने सर्जरी को लेकर बड़ा फैसला कर लिया है. बेन स्टोक्स ने कहा कि वर्ल्ड कप के तुरंत बाद वो अपने घुटनों की सर्जरी करा लेंगे. इतना ही नहीं बेन स्टोक्स ने कहा कि सर्जरी के बाद वो दुबारा से भारत के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज से वापस कर सकते है. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच जनवरी 2024 में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी.
कुछ ऐसा है बेन स्टोक्स का क्रिकेट करियर
बेन स्टोक्स ने अपने करियर में अब तक कुल 97 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसके 175 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 6117 रन बनाए हैं तो वहीं 146 पारियों में गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 197 विकेट हासिल किए हैं. बेन स्टोक्स ने वनडे में अब तक कुल 111 मुकाबले खेले हैं जिसके 96 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 3207 रन बनाए हैं तो वहीं 88 पारियों में गेंदबाजी के दौरान 74 विकेट हासिल किया है. इसके अलावा 43 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसके 36 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 585 रन तो वहीं 36 पारियों में गेंदबाजी के दौरान 26 विकेट हासिल किया है.
यह भी पढ़ें-POINTS TABLE: जीत के साथ सेमीफाइनल के करीब पहुंची अफग़ानिस्तान, तो बाबर की टीम वर्ल्ड कप से हुई बाहर