Bad news came before the start of Afghanistan T20 series, Shivam Dube suddenly left from the team, this player will replace him

Shivam Dube : टीम इंडिया को आज (11 जनवरी) से कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मुक़ाबलों की सीरीज खेलनी है. अफ़ग़ानिस्तान टी20 सीरीज से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 फॉर्मेट में लगभग 14 महीने के बाद वापसी करते हुए नज़र आएंगे.

इसी बीच अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) टी20 सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट समर्थकों समेत टीम इंडिया (Team India) के लिए एक बुरी खबर निकलकर सामने आई है. जिसके अनुसार स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) की अब उनकी टीम से छुट्टी हो गई है और उनकी जगह टीम में इस स्टार खिलाड़ी को जगह मिली है.

Advertisment
Advertisment

शिवम दुबे हुए रणजी ट्रॉफी से बाहर

Shivam Dube

एक तरफ टीम को 11 जनवरी से अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ 3 टी20 मुक़ाबलों की सीरीज खेलनी है वहीं दूसरी तरफ भारत के घरेलू क्रिकेट में इस समय रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के मुक़ाबले खेले जा रहे है.

5 जनवरी से शुरू हुए इस मेगा टूर्नामेंट में स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे ने मुंबई के लिए इस सीजन का पहला मुक़ाबला खेला था लेकिन 7 जनवरी को जब अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम स्क्वाड का ऐलान किया गया तो उसमें शिवम दुबे का नाम शामिल था. जिसके चलते अब शिवम दुबे (Shivam Dube) 12 जनवरी से शुरू होने वाले दूसरे रणजी मुक़ाबले में मुंबई का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाएंगे.

श्रेयस अय्यर करेंगे शिवम दुबे को रिप्लेस

Shreyas Iyer

Advertisment
Advertisment

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बाद हुए ऑस्ट्रेलिया (Australia) टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की उप-कप्तानी करने वाले स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर को अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है.

इसी चीज को देखते हुए 29 वर्षीय स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज रेड बॉल क्रिकेट के अभ्यास के तौर पर मुंबई के लिए सीजन में होने वाले दूसरे मुक़ाबले में शामिल होने के फैसला किया है. ऐसे में 12 जनवरी से मुंबई (Mumbai) के दूसरे रणजी मुक़ाबले में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) शिवम दुबे (Shivam Dube) को रिप्लेस करते हुए नज़र आएंगे.

यह भी पढ़ें: 5 महीने पहले ही रोहित-अगरकर ने तैयार कर ली टी20 वर्ल्ड कप टीम, इन 15 खिलाड़ियों को दिया सुनहरा मौका