भारतीय टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका दौरे पर है. इस दौरे पर टीम इंडिया को तीनों फार्मेट की सीरीज खेलनी है. भारतीय टीम पहले 3 मैचों की टी-20 सीरीज भी 3 मैचों की वनडे सीरीज और फिर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है.
टी-20 सीरीज की शुरुआत हो चुकी है और पहला मुकाबला 10 दिसंबर को होने वाला था लेकिन बारिश के वजह से उस मुकाबले को रद्द करना पड़ गया. हालांकि, इस बीच दिग्गज गेंदबाज के चोटिल होने की ख़बर सामने आ रही है. घुटने में बुरी तरह चोट लगने के कारण ये गेंदबाज पहले टेस्ट मुकाबले से बाहर हो गया है.
चोटिल होकर पहले टेस्ट से बाहर हुआ ये दिग्गज गेंदबाज
एक तरफ जहां भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर हैं तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और इस दौरे पर पाकिस्तान को 3 मैचों टेस्ट सीरीज खेलनी है. जिसका पहला मुकाबला 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक खेला जाएगा.
हालांकि, पहले मुकाबले से पहले पाकिस्तान की टीम को एक बहुत बड़ा झटका लग गया है. दरअसल, पाकिस्तान के दिग्गज लेग स्पीनर अबरार अहमद के घुटने में चोट लग गई है जिसके वजह से वो पहले मुकाबले से बाहर हो गए हैं. इतना ही नहीं चोटिल होने के चलते बाकि के दो टेस्ट मुकाबलों में भी अबरार अहमद का खेलना संदिग्ध बताया जा रहा है.
बैकअप के तौर पर इस खिलाड़ी को किया गया शामिल
अबरार अहमद के चोटिल होने के बाद से उनके बैकअप के तौर पर साजिद खान को पाकिस्तान की टेस्ट स्क्वॉड के साथ जोड़ लिया गया है. लेकिन अब तक अबरार अहमद के दूसरे और तीसरे टेस्ट से बाहर होने की जानकारी सामने नहीं आई है. अबरार अहमद के चोटिल होने से पाकिस्तान की टीम पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. पाक टीम के फैंस भी अबरार अहमद के चोट की ख़बर सुनकर परेशान हो गए हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला 14 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच खेला जाएगा तो वहीं दूसरा मुकाबला 26 से 30 दिसंबर के बीच होगा और तीसरा यानी आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से 7 जनवरी तक खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें-टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज, भारत को मिले नए कप्तान और उपकप्तान