Africa : टीम इंडिया मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे पर 3 टी20 मुक़ाबले की सीरीज खेल रही है. आज टी20 सीरीज का दूसरा टी20 मुक़ाबला सेंट जॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिज़ाबेथ के स्टेडियम में खेला जाएगा लेकिन इसी बीच अफ्रीका टी20 सीरीज के दौरान क्रिकेट समर्थको के लिए बुरी खबर निकलकर सामने आई है क्योंकि हाल ही में टीम सिलेक्शन में क्रिकेट बोर्ड के द्वारा 36 वर्षीय दिग्गज खिलाड़ी से कप्तानी छीनकर किसी अन्य खिलाड़ी को देने से गुस्साए अनुभवी खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है.
डीन एल्गर कर सकते है संन्यास का ऐलान
साउथ अफ्रीका के मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के अनुसार साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज़ डीन एल्गर ( Dean Elgar) जो साल 2019 से टीम की टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी कर रहे थे, वो जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते है. मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार डीन एलगर साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के हेड कोच से नाराज़ होकर इस तरह का फैसला ले सकते है.
रिपोर्ट्स के अनुसार साउथ अफ्रीका (South Africa) टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज़ डीन एल्गर की जगह हेड कोच अन्य साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ को टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज़ी करने का मौका देना चाहते थे. जिसके चलते ही इंडिया के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें टेस्ट क्रिकेट के कप्तानी के पद से निष्कासित करके टेम्बा बावुमा को कप्तान नियुक्त किया था. अपने साथ टीम में इस तरह का व्यहार होते हुए देख साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के अनुभवी दिग्गज बल्लेबाज़ डीन एल्गर जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते है.
साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ियों में होती है एल्गर की गिनती
साउथ अफ्रीका (South Afirca) के लिए डीन एल्गर ने टेस्ट क्रिकेट में 84 टेस्ट मैच खेले है. इन 84 टेस्ट मैच की 149 पारियो में 37.28 की बेहतरीन औसत से 5146 रन बनाए है. अब तक खेले 84 टेस्ट मैच में डीन एल्गर ने अपनी टीम के लिए 13 शतकीय पारी खेली है. हाशिम अमला जैसे दिग्गज साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ के संन्यास लेने के बाद डीन एल्गर ने ही साउथ अफ्रीका के लिए कई टेस्ट मैचों में मैच विनिंग पारी खेली है. उनके इसी तरह के प्रदर्शन के चलते साउथ अफ्रीका क्रिकेट में उनकी गिनती एक दिग्गज खिलाडी के रूप में की जाती है.