भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इन दिनों रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसके पहले मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। जिस वजह से हिटमैन काफी दुःखी हैं और इसी दुःख की घड़ी में उनके लिए एक और दुःख देने वाली खबर सामने आ रही है। यह खबर उनके वनडे क्रिकेट के सर्वश्रेस्ठ स्कोर 264 से जुड़ी हुई है, जिसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 300 रन बनाकर तोड़ दिया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।
अफ्रीका से टेस्ट हारते ही आई Rohit Sharma के लिए बुरी खबर!
दरअसल, हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम ने अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बेहद ही शर्मनाक प्रदर्शन किया है, जिस वजह से उसे हार का सामना करना पड़ा है और मुकाबले हारने की वजह से टीम के सभी खिलाड़ी काफी दुःखी हैं। उनमें से एक खिलाड़ी कप्तान रोहित भी हैं, जो काफी दुःखी हैं। और अब उनका दुःख और ज्यादा बढ़ गया है, क्योंकि फैंस उन्हें ट्रोल करने लगे हैं। जिसकी वजह कंगारू बल्लेबाज का 300 से ज्यादा रन बनाना है।
टीम इंडिया को किया जा रहा है ट्रोल
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के जिस खिलाड़ी ने 300 से ज्यादा का स्कोर बनाया है, वो कोई और नहीं बल्कि युवा खिलाड़ी स्टीफन नीरो हैं। जिन्होंने 2022 में 140 गेंदों में नाबाद 309 रनों की पारी खेली थी, जोकि उन्होंने ब्लाइंड क्रिकेट में खेली थी। जिससे उनका कुछ ज्यादा नाम नहीं हुआ था। लेकिन अब टीम इंडिया के अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में 131 के स्कोर पर ऑल आउट होने की वजह से उनका जिक्र फिर से होने लगा है। फैंस का कहना है कि उन्होंने ब्लाइंड क्रिकेट में अकेले दम पर नाबाद 309 रन बना दिए थे। वहीं टीम इंडिया से 200 रन तक नहीं बन सके।
रोहित को भी किया जा रहा है जमकर ट्रोल
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मुकाबले हारने के बाद से काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है। हिटमैन के बल्ले से पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 0 रन निकले थे। जिसके चलते फैंस का उन्हें ट्रोल करना लाजमी है। भारत-अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की ओर से केवल विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) का बल्ला चला था, जिन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। राहुल ने पहली पारी में शतक जड़ा था। वहीं विराट ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 76 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें: भरी जवानी में खत्म हुआ शुभमन गिल का करियर, दूसरे टेस्ट से पहले अगरकर ने खोज निकाला तगड़ा रिप्लेसमेंट