Bad news came from Pakistan just a day before the start of PSL, this legendary player died suddenly at a young age

PSL 2024: पाकिस्तान में आयोजित होने वाले क्रिकेट लीग पीएससल (PSL) का आगामी सीजन 17 फरवरी से शुरू होने वाला है और इसके लिए सभी टीमों के साथ ही साथ बोर्ड लगातार तैयारियों में लगा हुआ है। लेकिन पीएससल (PSL 2024) के 9वें सीजन के शुरू होने से पहले ही पाकिस्तानी फैंस के लिए काफी बुरी खबर आई है, जोकि उनके देश के एक 17 वर्षीय खिलाड़ी से जुड़ी हुई है। जिनका आकस्मिक निधन हो गया है और इससे सभी फैंस काफी दुःखी हैं।

PSL शुरू होने के एक दिन पहले ही पाकिस्तान से आई बुरी खबर

Bad news came from Pakistan just a day before the start of PSL, this legendary player died suddenly at a young age

दरअसल, पाकिस्तान के टी20 लीग यानी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का आगाज 17 फरवरी से होने जा रहा है, जिसके पहले मुकाबले में लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड आमने सामने होने वाले हैं। लेकिन इस मुकाबले के महज एक दिन पहले ही पाकिस्तान के इस्लामाबाद से काफी बुरी खबर आई है, जोकि एक 17 वर्षीय खिलाड़ी से जुड़ी हुई है। हालांकि वह खिलाड़ी कोई क्रिकेटर नहीं बल्कि एक महिला टेनिस प्लेयर हैं, जिनका नाम जैनब अली नकवी (Zainab Ali Naqvi) है।

पाकिस्तानी टेनिस प्लेयर का हुआ निधन

बता दें कि जैनब अली नकवी (Zainab Ali Naqvi) पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद की रहने वाली हैं और वह एक युवा टेनिस खिलाड़ी हैं, जिन्होंने काफी कम उम्र में ही अपने खेल से काफी ख्याती प्राप्त कर ली है। लेकिन अब वह अपने चाहने वालों को छोड़ अल्लाह को प्यारी हो गई हैं। 17 वर्षीय टेनिस स्टार को लेकर सामने आई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उनकी मौत कार्डिएक अरेस्ट (दिल की धड़कन रुकना) से हुई है।

कार्डिएक अरेस्ट की वजह से Zainab Ali Naqvi का हुआ निधन

17 वर्षीय पाकिस्तानी टेनिस प्लेयर जैनब अली नकवी (Zainab Ali Naqvi) को लेकर आई रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को अपना मैच खेलने के बाद वह स्विमिंग के लिए गईं थीं और उसके बाद वह अपनी नानी के घर आ गईं। और वहीं पर उनका निधन हुआ। रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार वह अपने कमरे में थीं लेकिन काफी समय तक बाहर नहीं आईं थीं, जिसके बाद घरवालों ने दरवाजा भी खटखटाया मगर अंदर से कोई हलचल नहीं होने की वजह से घरवालों को दरवाजा तोड़ना पड़ा।

उसके बाद जैनब को बेहोश देख घरवालों ने उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उनका निधन हो चुका था। जैनब के पिता ने बताया कि वह राफेल नडाल और रोजर फेडरर जैसे दिग्गजों को फॉलो करती थीं।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 Schedule: आईपीएल 2024 शेड्यूल, डेट, टाइमिंग, वेन्यू, टीम स्क्वॉड, कप्तान, मैच लिस्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, लाइव टेलीकास्ट