Bad news for Ashwin before Africa Test series, goes unsold in IPL 2024 auction

IPL 2024 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए मंगलवार 19 दिसंबर को दुबई में मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया था. जिसमें कुल 333 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें से 214 भारतीय खिलाड़ी और 116 विदेशी खिलाड़ी थे. जिसमें से केवल 72 खिलाड़ियों को सोल्ड किया गया.

बाकि के खिलाड़ी अनसोल्ड रहे. इसी बीच भारत के दिग्गज खिलाड़ी अश्विन भी आईपीएल 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए. अश्विन ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन में अपना बेस प्राइज 20 लाख रुपया रखा था और इस प्राइज में भी उनको किसी टीम ने नहीं खरीदा.

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2024 में अनसोल्ड रह गए अश्विन

Bad news for Ashwin before Africa Test series, goes unsold in IPL 2024 auction

मुरुगुन अश्विन (Murugan Ashwin) आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स की टीम के हिस्सा थे लेकिन आईपीएल 2024 से पहले ही राजस्थान ने उनको रिलीज कर दिया. जिसके बाद उन्होंने आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन में हिस्सा लिया था.

जिसमें उन्होंने अपना बेस प्राइज 20 लाख रुपया रखा था और फिर भी मुरुगुन अश्विन अनसोल्ड रह गए. उनको किसी भी फ्रेंचाइजी ने खरीदने में किसी भी तरह की कोई दिलचस्पी नहीं दिखाया. यानी आईपीएल 2024 में अब मुरुगुन अश्विन हिस्सा नहीं लेंगे.

फैंस हैं नाखुश

भारत में क्रिकेट काफी ज्यादा पंसद किया जाता है. लोग क्रिकेट से जुड़ी हर एक चीज में जबरदस्त दिलचस्पी दिखाते हैं और इसी वजह से जब मंगलवार को आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में मुरुगुन अश्विन (Murugan Ashwin) अनसोल्ड हुए तो उनके फैंस उदास हो गए. जिसके बाद से अब उनके फैंस काफी ज्यादा उदास हो गए थे.

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा है मुरुगुन अश्विन का आईपीएल करियर

मुरुगुन अश्विन (Murugan Ashwin) के आईपीएल करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने अब तक अपने करियर में 44 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 8.01 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 35 विकेट हासिल किया है. मुरुगुन अश्विन ने आईपीएल 2020 में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया था. उस साल उन्होंने पंजाब की टीम के लिए खेलते हुए 9 मुकाबलों में 10 विकेट हासिल किया था.

इसके अलावा मुरुगुन अश्विन (Murugan Ashwin) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. यही कारण है कि उनके औसत भरे प्रदर्शन को देखकर आईपीएल 2024 के लिए हुए ऑक्शन में उनको किसी भी टीम ने खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.

यह भी पढ़ें-मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी की हुई चेन्नई सुपर किंग्स में एंट्री, धोनी ने छीन ली अंबानी की आधी ताकत

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki