Virat Kohli : टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में अब तक चार मुक़ाबले खेले जा चूके है और टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टेस्ट सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है. आज (07 मार्च) से टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच में टेस्ट सीरीज का पांचवा मुक़ाबला धर्मशाला के मैदान पर खेला जा रहा है.
धर्मशाला के मैदान पर जारी मुक़ाबले में मजबूत स्थिति में रहने के बावजूद क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है. जिसके अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि 22 मार्च की चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK VS RCB) के बीच होने वाले मुक़ाबले से विराट कोहली (Virat Kohli) बाहर हो सकते है.
CSK के खिलाफ होने वाले मुक़ाबले को मिस कर सकते है विराट कोहली
टीम इंडिया (Team India) के लिए इंग्लैंड के खिलाफ जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज को मिस करने के बाद क्रिकेट समर्थकों को ऐसा लग रहा था कि किंग कोहली आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे लेकिन विराट कोहली के क्लोस फ्रेंड में से एक साउथ अफ्रीकन दिग्गज बैटर एबी डी विलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से विराट कोहली के आईपीएल 2024 में खेलने के लिए ऊपर बयान देते हुए कहा है कि
अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं है। विराट कोहली ने संकेत दिया है कि वह शायद चाहते हैं कि मैं उनके और शायद कुछ बल्लेबाजों के साथ थोड़ा समय बिताने के लिए आऊं। मुझे लगता है कि मुझे जल्द ही कॉल एंडी फ्लावर, फाफ और टीम की ओर से फ़ोन आने वाला होगा
IPL 2024 के पहले कुछ मुक़ाबले मिस कर सकते है विराट कोहली
साउथ अफ्रीकन दिग्गज बैटर एबी डी विलियर्स (AB De Villiers) के द्वारा दिए गए बयान से इस बात के कयास लगाए जा रहे है कि भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ आईपीएल 2024 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए शायद कुछ मुक़ाबले में न खेलने का फैसला करे. अगर ऐसा होता है तो यह क्रिकेट समर्थकों के साथ-साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के साथ-साथ उनके टीम के समर्थकों के लिए काफी बुरी खबर होने वाली है.
बीते कुछ समय से क्रिकेट फील्ड से दूर है विराट कोहली
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) जिन्होंने साल 2023 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप में शानदार खेल का प्रदर्शन किया था. वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुक़ाबले में मिली हार के बाद विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए जब से लेकर अब तक चुनिंदा मुक़ाबले ही खेले है.
विराट कोहली ने वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया के लिए 2 टी20 और 2 टेस्ट मैच खेले है. 17 जनवरी को बैंगलोर के मैदान पर टीम इंडिया और अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) के बीच में हुए टी20 मुक़ाबला खेलने के बाद विराट कोहली ने अब तक कोई मुक़ाबला नहीं खेला है.
इसे भी पढ़ें – इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अश्विन को बताया था मुर्ख, अब 100 टेस्ट मैच खेलने पर दे डाली बद्दुआ