Team India : आज टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच में सीरीज का पांचवा टी20 मुक़ाबला बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में है. इस टी20 सीरीज के ख़त्म होने के बाद टीम इंडिया को 6 दिसंबर को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होना है. 10 दिसंबर से शुरू हो रहे साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने है. इस दौरे के लिए चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने 30 नवंबर की देर शाम को तीनो फॉर्मेट के लिए टीम स्क्वाड का ऐलान कर दिया था.
इसी बीच भारतीय क्रिकेट समर्थकों के लिए बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है कि साउथ अफ्रीका दौरे से शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया का एक स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गया है और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स तो ऐसा भी कहते हुए नज़र आ रही है कि यह खिलाड़ी आईपीएल 2024 के सीजन में भी शायद ही खेल पाएगा.
हार्दिक पांड्या है एंकल इंजरी से ग्रस्त

टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या बीते 45 दिनों से वर्ल्ड कप मुक़ाबले के दौरान लगी चोट से ग्रस्त है. चोट लगने के कुछ दिन बाद मीडिया में ऐसी रिपोर्ट्स थी कि वो टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप 2023 के नॉकआउट मुक़ाबले खेलते हुए नज़र आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हार्दिक पांड्या मौजूदा समय में भी अपनी इंजरी से पूरी तरह रिकवर नहीं कर पाए है. जिसके चलते कई मीडिया हाउस से बीते दिनों यह खबर भी निकलकर सामने आ रही है कि हार्दिक पांड्या को अभी इंजरी से रिकवर होने में लम्बा वक़्त लगेगा. जिसके चलते वो आईपीएल 2024 का पूरा सीजन भी मिस कर सकते है.
हाल ही में मुंबई इंडियंस की टीम में हुए है शामिल

हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2024 के सीजन शुरू होने से पहले गुजरात टाइटन्स से छोड़कर मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हो गए है. मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को ट्रडिंग विंडो के दौरान गुजरात टाइटन्स से ऑल कॅश डील के तहत अपनी टीम में शामिल किया. हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस के टीम स्क्वाड में शामिल होने से मुंबई की टीम का बैलेंस काफी बेहतर हो जाएगा.
यह भी पढ़ें-काव्या मारन ने अपने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी, इस खिलाड़ी को रिटेन करके कर ली फिर हारने की तैयारी