Sri Lanka Tour

Sri Lanka Tour: भारतीय क्रिकेट टीम के श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) पर जाने से पहले एक भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की गर्दन टूट गई है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए खेलने वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज की टीम इंडिया में जल्द वापसी मुश्किल है।

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) पर जाना है, जहां टीम इंडिया को तीन मैचों की टी20आई सीरीज (T20I Series) खेलनी है और उसके बाद तीन मैचों का वनडे सीरीज (ODI Series) खेलनी है।

Advertisment
Advertisment

पुरुष टीम के Sri Lanka Tour से पहले ही चोटिल हुईं भारतीय महिला खिलाड़ी

Richa Ghosh Injury
Richa Ghosh Injury

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच टी20आई सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष चेटिल हो गईं। मैच के दौरान जब साउथ अफ्रीकी टीम बल्लेबाजी कर रही थी और क्रीज पर तजमीन ब्रिट्स मौजूद थीं। इस दौरान तजमीन का कैच लपकने के चक्कर में ऋचा घोष चोटिल हो गईं।

उमा छेत्री ने निभाई सब्सीट्यूट विकेटकीपर की भूमिका

यह घटना मैच के 16वें के दौरान घटी जब साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज तजमीन ब्रिटस को पूजा वस्त्राकर ने शॉर्ट पिच गेंद फेंकी और जिस पर लंबा हिट लगाने के प्रयास गेंद हवा में चली गई और विकेटकीपर ऋचा ने कैच पकड़ने के लिए हवा में डाइव लगा दी। हालांकि, गेंद में दस्तानों में आने के बजाय उनकी गर्दन से टकरा जाती है। इसके तुरंत बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। इसके बाद उनकी जगह उमा छेत्री ने विकेटकीपर की भूमिका निभाई।

BCCI की मेडिकल टीम कर रही है निगरानी

महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष इस समस भारतीय क्रिकेट टीम कंट्रोल बोर्ड की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। उनके चोट के बारे में अपडेट देते हुए बीसीसीआई ने कहा कि ऋचा घोष की जगह सजीवन सजना को उनकी जगह टीम इंडिया में बतौर कन्कशन सब्सटीट्यूट टीम में शामिल किया गया है। ऋचा घोष चोट के कारण गर्दन में दर्द से परेशान हैं और चक्कर से भी पीड़ित हैं। हालांकि, ऋचा घोष कब तक फिट हो पाएंगी यह कहना मुश्किल हैं। हालांकि, उनके चोट पर करीब से नजर रखी जा रही है और स्कैन्स के रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद ही उनकी वापसी पर कुछ स्पष्ट हो पाएगा।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए दोहरा-तिहरा शतक लगाने की सजा भुगत रहे ये खिलाड़ी, मैराथन पारियां खेलने के तुरंत बाद पॉलिटिक्स से किये गये बाहर

Advertisment
Advertisment