इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज में अब तक 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें 1 मुकाबले में इंग्लैंड को जीत हासिल हुई तो वहीं बाकि के 2 मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीत हासिल करते हुए 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. इस टेस्ट सीरीज का अगला मुकाबला रांची में खेला जाएगा.
जी हां चौथा टेस्ट मुकाबला 23 फरवरी से होने वाला है. हालांकि, चौथे टेस्ट मुकाबले से पहले एक बहुत बुरी ख़बर सामने आ रही है. दरअसल, 4 भारतीय क्रिकेटरों की बस एक्सीडेंट से हुई मौत हो गई है और इस समय पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है.
4 भारतीय क्रिकेटरों की बस एक्सीडेंट से मौत
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले में 434 रनों की शानदार जीत से भारतीय क्रिकेट फैंस काफी ज्यादा खुश थे तो वहीं अब क्रिकेट जगत से आ रही बुरी ख़बर पढ़ने के बाद से काफी ज्यादा उदास हो गए हैं.
दरअसल, बीते रविवार को महाराष्ट्र जिले के नंदगांव खंडेश्वर तहसील के शिंगणापुर के पास सुबह करीब 7 बजे के आस-पास एक मिनी बस और कंक्रीट मिक्सर ट्रक के बीच टक्कर हो गई और इस एक्सीडेंट में मिनी बस में सवार चार क्रिकेटरों ने अपनी जान गंवा दी. दोनों गाड़ियों के बीच हुई टक्कर इतना ख़तरनाक थी कि 4 क्रिकेटरों की मौके पर ही मौत हो गई और बाकि के कई खिलाड़ी गंभीर रूप से चोटिल हो गए जो अब अस्पताल में जिंदगी और मौत से जुझ रहे हैं.
बता दें कि ये सारे खिलाड़ी यवतमाल में एक टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए जा रहे थे और इसी दौरान ये दुर्घटना हो गया. मृतक खिलाड़ियों में श्रीहरि राऊत, ज्यूश बहाले, सुयश अम्बर्टे और संदेश पाडर का नाम शामिल है तो वहीं घायल क्रिकेटरों की पहचान प्रज्वल बुचे, लौकिक पेमासे, मयूर नागपुरे, मंगेश पांडे और हरीश ढगे के रूप में हुई है.
शोक की लहर में डूबा क्रिकेट जगत
इस ख़बर के सामने आने के बाद से क्रिकेट जगत शोक के लहर में डूब गया है. भारतीय क्रिकेट फैंस काफी ज्यादा उदास हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से खिलाड़ियों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वहीं कई क्रिकेट भी इस ख़बर को सुनने के बाद से शोक वयक्त कर रहे हैं और फिलहाल पुरा देश इस गम से बाहर आने की कोशिश कर रहा है.